ED Warning False Allegations| आरोप लगाने वालों को ED की सख्त हिदायत; कहा- अगर किसी ने अफवाह फैलाई तो कड़ी कार्रवाई होगी

आरोप लगाने वालों को ED की सख्त हिदायत; कहा- अगर किसी ने अफवाह फैलाई तो कड़ी कार्रवाई होगी, आतिशी ने लगाए गंभीर आरोप

ED Warning For False Allegations

ED Warning For False Allegations Delhi Cabinet Minister Atishi

ED Warning For False Allegations: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आरोप लगाने वालों को सख्त हिदायत जारी की है। ईडी ने कहा है कि, अगर किसी ने संस्थान और संबन्धित अधिकारियों के खिलाफ गलत आरोप लगाए और कोई अफवाह फैलाई तो फिर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि, ईडी का यह बयान दिल्ली की शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता आतिशी के आरोपों के बाद आया है।

दरअसल, आम आदमी पार्टी द्वारा लगातार ईडी की कार्रवाई और छापेमारी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। जहां इसी कड़ी में मंगलवार सुबह मंत्री आतिशी ने ईडी को Exposed करने की बात कही। आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए जांच एजेंसी ED पर गंभीर आरोप लगाए। आतिशी ने कहा कि, ईडी की कार्रवाई हमें डराने और दबाने के लिए हो रही है। ताकि हम चुपचाप हो जायें। आतिशी का कहना है कि, ED घोटाले की जांच नहीं कर रही है बल्कि ED की जांच में ही घोटाला है। आतिशी ने दावा किया है कि पिछले डेढ़ साल की सारी इन्वेस्टिगेशन और इंटेरोगेशन की सीसीटीवी फुटेज की ऑडियो ED ने डिलीट कर दी हैं।

आतिशी ने कहा कि, किसी भी ED के केस को साबित करने के लिए 3 तरह के साक्ष्य होते हैं: 1. पैसे की रिकवरी, 2. कोई पुख़्ता सुबूत, 3. गवाही (Statements)। लेकिन 2 साल की जाँच में अभी तक 1 रुपए की रिकवरी नहीं हुई है, ED को एक भी पुख़्ता सुबूत नहीं मिला है। उनका सारा केस सिर्फ़ और सिर्फ़ statements पर टिका है, और अब यह भी सामने आ गया कि गवाही में फ़र्ज़ीवाड़ा है। इस फ़र्ज़ीवाड़े को छुपाने के लिए ED अब CCTV footage की audio recording delete कर रही है।

आतिशी ने कहा कि, ED ने शराब नीति के एक आरोपी का सरकारी गवाह बने व्यक्ति से आमना सामना करवाया। इसकी विस्तृत रिपोर्ट जब अदालत में दी गई तो आरोपी ने पाया कि जो असल में हुआ और जो ED ने अदालत को लिखित तौर पर बताया उसमें अंतर है। आरोपी ने अदालत से कहा कि उसको इस पूछताछ की CCTV और ऑडियो रिकॉर्डिंग दी जाए। अदालत ने भी कहा की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक यह हर आरोपी और गवाह का अधिकार है कि उसको CCTV फुटेज वीडियो और ऑडियो के साथ मिले। लेकिन ED ने आरोपी की सीसीटीवी फुटेज की केवल वीडियो दी और ऑडियो डिलीट कर दी।

इसलिए ED से हमारे सवाल हैं कि आखिर ED क्या छिपाना चाहती है? ED ने कितनी statements ली हैं, कितनी CCTV में recorded हैं, और उनमें से कितने में audio मौजूद है?। CCTV Footage में से Audio Delete क्यों कर दिया? ED देश और COURT के सामने पिछले 1.5 साल की सभी  Interrogation की Audio रिकॉर्डिंग रखे। आतिशी ने कहा कि, हमनें Court में सभी Audio & Video की डिमांड रखी है।