अब राहुल और सोनिया गांधी पर ED की नजर: दोनों को तलब किया, जानिए क्या है पूरा मामला?
ED summons Rahul and Sonia Gandhi
ED summons Rahul and Sonia Gandhi : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक मामले में नोटिस भेजा है और जांच में शामिल होने के लिए तलब किया है| वहीं, अचानक ED के इस प्रकार के नोटिस से कांग्रेस बौखला गई है और ED को घेरते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोल रही है|
जानिए क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं को नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में नोटिस भेजकर तलब किया गया है| बताया जाता है कि पहले इस मामले को जांच एजेंसी द्वारा बंद कर दिया गया था लेकिन अब ED के इस एक्शन से लगता है कि फिर से इस मामले की फाइल खोली गई है| कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के अनुसार, ईडी ने 8 जून को ईडी कार्यालय में जांच में पेश होने के लिए कहा है|
बदले की कार्रवाई कर रही सरकार- सुरजेवाला
वहीं, ईडी का नोटिस जारी होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है| रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी को तानाशाह करार दिया| सुरजेवाला ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत को जड़ से उखाड़ने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने साल 1937 में नेशनल हेराल्ड अखबार निकाला। अंग्रेजो को इस अखबार से इतना खतरा महसूस हुआ कि उन्होंने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान नेशनल हेराल्ड पर बैन लगा दिया जो 1945 तक रहा|
सुरजेवाला ने कहा कि जैसे उस वक्त अंग्रेजी हुकूमत ने नेशनल हेराल्ड आवाज को दबाने का प्रयास किया वैसे ही आज मोदी सरकार सच को दबाने को प्रयास कर रही है| आज फिर मौजूदा सरकार द्वारा घिनौना षड्यंत्र रचा जा रहा है जिसके मुखिया स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है और उनका हथियार ED है| सुरजेवाला ने कहा कि तानाशाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुद्दों पर काम नहीं कर पा रहे हैं और इसीलिए वह डर गए हैं|