केजरीवाल गिरफ्तार हुए तो जेल से ही चलेगी AAP सरकार; दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा- BJP हमारी पार्टी को खत्म करना चाहती...
ED Summoned Delhi CM Kejriwal If Will Be Arrested
ED Summoned Delhi CM Kejriwal: दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में अब CM अरविंद केजरीवाल को भी ED ने तलब कर लिया है। बताया जा रहा है कि, ईडी ने केजरीवाल को समन भेजकर 2 नवंबर को पूक्षताक्ष के लिए बुलाया है। केजरीवाल को ईडी द्वारा समन भेजे जाने पर राजनीति गरम हो गई है। खासकर आम आदमी पार्टी बेहद बौखलाई हुई है और बीजेपी पर जमकर हमलावर है। पार्टी का कहना है कि, केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार चुनाव में अपनी हार को देखते हुए यह कार्रवाई कर रही है। बता दें कि, इससे पहले इस मामले में सीबीआई ने केजरीवाल को तलब किया था।
केजरीवाल गिरफ्तार हुए तो जेल से ही चलेगी AAP सरकार
केजरीवाल सरकार के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, बीजेपी चाहती है कि कैसे भी करके आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं को जेल में डाला दिया जाए। जिससे पार्टी खत्म हो जाए। क्योंकि जब आप के नेता जेल में होंगे तो पार्टी भी नहीं चलेगी और सरकार भी नहीं चलेगी...। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, अगर 2 नवंबर को ED ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया तो दिल्ली की सरकार भी चलेगी और आम आदमी पार्टी भी चलेगी। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार जेल से ही चलेगी और जेल से ही हम दिल्ली की जनता को मुफ्त बिजली,पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य देंगे। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारा कोई भी नेता या कार्यकर्ता, जेल जाने से नहीं डरता है। लेकिन बीजेपी सरकार की राजनीति से साफ मालूम पड़ रहा है कि वह आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है और फर्जी केस बनाकर अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहती है।
बीजेपी डरती है...
वहीं केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी को आम आदमी पार्टी से डर लगता है, दिल्ली और पंजाब में हो रहे हर काम से डर लगता है...इसलिए बीजेपी झूठे केस करके आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालना चाहती है, वो पार्टी को खत्म करना चाहती है। आतिशी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केज़रीवाल ही नहीं एक एक कर विपक्ष के सब नेता जेल भेजे जाएंगे, AAP के सभी शीर्ष नेताओं को जेल में डालने का मतलब है पार्टी को खत्म करने की कोशिश। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हुए तो अगला नंबर I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं का होगा।
अरविंद केजरीवाल को हटाने की साजिश
AAP नेता संदीप पाठक ने कहा कि बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी का एक मात्र उद्देश्य यही है कि किसी भी तरीके से अरविंद केजरीवाल को हटाया जाए। पहले उन्होंने कानूनी तरीके से चुनाव के माध्यम से उन्हें रोकने की कोशिश की। पहले दिल्ली और फिर पंजाब में कोशिश की लेकिन दोनों जगह वो फेल हो गए। और जब गुजरात में AAP पार्टी पहुंची तब इन्हें समझ आना बंद हो गया और इन्होंने सोचा कि केजरीवाल को कानूनी तरीके से हराना मुश्किल है फिर इन्होंने षड्यंत्र करना शुरू किया और हमारे पार्टी के बड़े नेताओं को झूठे आरोपों में गिरफ्तार करना शुरू किया। इसके बाद भी इन्होंने देखा कि पार्टी टूट नहीं रही है। तब इन्होंने आज केजरीवाल को समन जारी करवाया। ये देश के लिए आज दुर्भाग्य है कि पीएम नरेंद्र मोदी जिस तरीके से देश की संस्थाओं को एक-एक करके खत्म कर रहे हैं इतिहास उनको कभी माफ नहीं करेगा...
बीजेपी बोली- घोटाला किया है तो कार्रवाई तो होगी
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते थे उनका कैसे एक के बाद दूसरा मंत्री जेल गया और जेल जाने के बाद बेल भी नहीं हुई... जिसका मुखिया ही ऐसा हो, जो ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटता हो तो पता है कि आशीर्वाद किसका था और किसके कहने पर यह भ्रष्टाचार हो रहा था... वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "कोई भी कानून से ऊपर नहीं हो सकता... जो पार्टी जन आंदोलन से आने और भ्रष्टाचार के खिलाफ होने का दावा करती थी, वह अब बेनकाब हो गई है... उनके खिलाफ कई आरोप हैं। यह उनकी सरकार की शराब नीति के बारे में है, इसलिए एक सीएम के रूप में उन्हें जवाब देना होगा... एजेंसियां अपना काम करेंगी। मुख्य चिंता उन पर लगे आरोप और उसके सबूत को लेकर है।
बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा कि मुझे लगता है कि शराब घोटाले के जितने भी रास्ते हैं वो एक ही तरफ जा रही हैं और वो इशारा कर रही है अपनी सरगना की ओर। जो कि अरविंद केजरीवाल हैं........चाहे संजय सिंह हो, मनीष सिसोदिया हो या जो जेल में या जमानत में हैं क्या इन सबका लेना देना केजरीवाल से नहीं था?... साफ तौर से कहा जा सकता है कि सबके तार जुड़े हुए हैं। ये पूरी कहानी की शुरुआत जो हुई वो केजरीवाल के घर पर खत्म होती है।...
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि शराब घोटाला' केजरीवाल का 'घोटाला' है, केजरीवाल द्वारा, केजरीवाल के लिए। केजरीवाल 'शराब घोटाला' के मास्टरमाइंड और सरगना हैं। अब इसमें कोई संदेह नहीं रह गया है। आज कानून प्रवर्तन एजेंसियों और उनके द्वारा अब तक की गई सभी जांचों को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सही ठहराया गया है...
मालूम रहे कि, इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। बीते कल सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी। वहीं सिसोदिया के अलावा इस मामले में पिछले दिनों ही आप सांसद संजय सिंह को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था। संजय सिंह इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। दिल्ली हाई कोर्ट से संजय सिंह की भी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।