ED Attached Property- हरियाणा-चंडीगढ़ और पंजाब में ED का बड़ा एक्शन; 122 करोड़ रुपये की 145 प्रॉपर्टीज अटैच

हरियाणा-चंडीगढ़ और पंजाब में ED का बड़ा एक्शन; 122 करोड़ रुपये की 145 प्रॉपर्टीज अटैच, कांग्रेस MLA सुरेंद्र पंवार की प्रॉपर्टी भी जब्त

ED Rs 122 Crore Property Attached in Haryana

ED Rs 122 Crore Property Attached in Haryana, Punjab And Chandigarh

ED Attached Property: अवैध खनन मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा-चंडीगढ़ और पंजाब के विभिन्न हिस्सों में स्थित 122 करोड़ रुपये की 145 प्रॉपर्टीज अटैच की हैं। इन प्रॉपर्टीज में 100 एकड़ से अधिक की एग्रीकल्चर लैंड भी शामिल है। इसके अलावा कमर्शियल लैंड और बिल्डिंग्स इत्यादि सहित 145 नॉन मूवेबल प्रॉपर्टीज जब्त की गईं हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से इस कार्रवाई की आधिकारिक जानकारी दी गई है। ईडी ने इन प्रॉपर्टीज से संबन्धित लोगों के नामों की भी जानकारी दी है।

कांग्रेस MLA सुरेंद्र पंवार की प्रॉपर्टी भी जब्त

ED ने सोनीपत से कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह और दूसरे आरोपियों की 122 करोड़ की प्रॉपर्टीज अवैध खनन मामले में अटैच की हैं। ईडी की तरफ से बताया गया कि, ईडी गुरुग्राम ने अवैध खनन मामले में दिलबाग सिंह (पूर्व विधायक, यमुनानगर), सुरेन्द्र पंवार (विधायक सोनीपत), इंद्रपाल सिंह, मनोज वाधवा, कुलविंदर सिंह (पीएस बिल्डटेक), अंगद सिंह मक्कड़, भूपिंदर सिंह और उनके सहयोगियों से संबंधित गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, यमुनानगर, चंडीगढ़, पंचकूला और पंजाब और हरियाणा के अन्य जिलों में स्थित एग्रीकल्चर लैंड (100 एकड़ से अधिक कृषि भूमि), कमर्शियल लैंड और बिल्डिंग्स आदि सहित लगभग 122 करोड़ रुपये की 145 नॉन मूवेबल प्रॉपर्टीज (अचल संपत्तियां) जब्त की हैं।

ED Rs 122 Crore Property Attached in Haryana, Punjab And Chandigarh

 

पिछले महीने ही ED ने कांग्रेस MLA सुरेंद्र पंवार किया गिरफ्तार

पिछले महीने ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को अवैध खनन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत गिरफ्तार किया था। उस समय विधायक सुरेंद्र पंवार के साथ-साथ उनके बेटे को भी ईडी अपने साथ अपने कार्यालय ले गई थी। इससे पहले ईडी ने अवैध खनन मामले में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के सोनीपत समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी।

जनवरी में करीब 20 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी

गौरलतब है कि, एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने इसी साल जनवरी में अवैध खनन मामले को लेकर दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के केस में सोनीपत कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और अन्य सहयोगियों व संबन्धित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। सोनीपत के साथ-साथ यमुनानगर, फ़रीदाबाद, करनाल, चंडीगढ़ और मोहाली के 20 ठिकानों पर घंटों छापेमारी चली थी। इस दौरान कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के साथ-साथ पूर्व INLD MLA दिलबाग सिंह पर भी ईडी ने शिंकजा कसा था। सुरेंद्र पंवार का पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह के साथ कनेक्शन जुडने पर यह कार्रवाई की गई थी।

हरियाणा में इन कांग्रेस विधायकों पर भी हो चुकी ईडी की रेड

ज्ञात रहे कि, हरियाणा में सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के अलावा पानीपत के समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर और महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के ठिकानों पर भी ईडी की रेड हो चुकी है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले साल जुलाई में धर्म सिंह छौक्कर पर छापेमारी की थी। इसके बाद धर्म सिंह छौक्कर के बेटे को गिरफ्तार भी किया गया था।

इसके अलावा कांग्रेस विधायक राव दान पर 18 जुलाई को ईडी की टीम ने छापेमारी की थी। जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर राव के सभी ठिकानों को खंगालने की कार्रवाई की गई। टीम ने तमाम दस्तावेज भी खंगाले थे। वहीं ईडी की कार्रवाई के दौरान किसी को अंदर-बाहर आने-जाने नहीं दिया गया। बाहर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी। इसके साथ ही टीम ने सभी के मोबाइल जब्त कर लिए थे।

पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा के करीबियों में राव दान सिंह की गिनती

हरियाणा के महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह की गिनती पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा के करीबियों में होती है। राव दान सिंह हुड्‌डा के काफी ज्यादा करीबी माने जाते हैं। बताया जाता है कि, करोड़ों रुपये के एक बैंक घोटाले मामले को लेकर ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की थी। ईडी ने दिल्ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ समेत 10 से ज्यादा जगहों पर दबिश दी थी।

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद हुआ था एक्शन

हरियाणा में केंद्रीय जांच एजेंसी ED का यह एक्शन गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद देखने को मिला था दरअसल, 16 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महेंद्रगढ़ में पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन में पहुंचे थे। जहां यहां से उन्होंने भूपेंद्र हुड्‌डा को चुनौती देते हुए कहा था कि, मैं बनिया के बेटा हूं, एक-एक पाई का हिसाब लेकर आया हूं। भूपेंद्र हुड्‌डा अपनी सरकार के दौरान का हिसाब जनता को दें।