Punjab में ED की छापेमारी, करोड़ों में इतना कैश कब्जे में लिया
ED Recovered Crores of Cash in Raids in Punjab
विधानसभा चुनाव- 2022 की सरगर्मी के बीच केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी पंजाब में जबरदस्त कार्रवाई करते नजर आ रही है| दरअसल, मंगलवार को ईडी की टीम ने रेत के अवैध खनन के संबंध में पंजाब में छापेमारी की| ED की छापेमारी वाली यह कार्रवाई काफी देर तक चलती रही| वहीं, पहले ईडी ने इस छापेमारी को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी| लेकिन अब ईडी द्वारा बताया गया है कि पंजाब में इस छापेमारी के दौरान उसने कितना कैश बरामद किया है और अपने कब्जे में लिया है|
जानिए कितना...
न्यूज एजेंसी ANI ने ईडी अधिकारियों के हवाले से बताया कि पंजाब में रेत के अवैध खनन के संबंध में छापेमारी के दौरान भूपिंदर सिंह हनी के ठिकाने से करीब 4 करोड़ (3.9 करोड़) की बरामदगी हुई है| वहीं, इस पूरी छापेमारी में करीब 10.7 करोड़ कैश जब्त किया गया है| बतादें कि, भूपिंदर सिंह हनी का रेत के अवैध खनन में लम्बा हाथ बताया जाता है| भूपिंदर सिंह हनी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का रिश्तेदार है|
केजरीवाल ने भयंकर तरीके से CM चन्नी को लपेटे में ले लिया ....
बरहाल, पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की इस छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को घेरना शुरू कर दिया है| केजरीवाल ने इस कार्रवाई के तहत सीएम चन्नी को भयंकर तरीके से अपने लपेटे में लिया| केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा - बहुत दुख की बात है कि पंजाब के सीएम के रिश्तेदार के घर पर अवैध बालू खनन मामले में छापेमारी हो रही है। इससे तो साफ पता चलता है कि वो और उनका परिवार रेत माफिया में शामिल हैं| ऐसे में इनसे पंजाब की भविष्य की क्या अपेक्षा की जा सकती है|
राघव चड्ढा ने किया था मामला उजागर....
केजरीवाल ने कहा कि राघव चड्ढा ने चन्नी साहब को पहले ही दिखाया था कि किस तरह पंजाब में रेत चोरी हो रही है लेकिन फिर भी उन्होंने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया बल्कि उन्होंने तो जस्टिफाई करने की कोशिश की।
सिद्धू भी कह चुके हैं कि रेत माफियाओं पर लगाम की बात...
बता दें कि पंजाब में अवैध रेत खनन का मुद्दा गरम रहता है और अब जब विधानसभा चुनाव है तो ऐसे में यह अवैध रेत खनन का मुद्दा और अहम हो जाता है। बतादें कि, केजरीवाल के साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी इस मुद्दे को कई बार उठा चुके हैं और इसपर लगाम लगाने की बात करते हैं| इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी खुलेतौर पर यह कह चुके हैं कि अवैध रेत खनन से कांग्रेस के कुछ नेताओं के तार जुड़े हुए हैं|