केजरीवाल सरकार के एक और मंत्री पर ED का शिकंजा; टीम ने कई ठिकानों पर की छापेमारी, AAP ने कहा- अंग्रेजों के शासन में भी ऐसा नहीं होता था
ED Raid on Delhi Minister Raaj Kumar Anand Latest News Update
Delhi Minister Raaj Kumar Anand: राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार के एक और मंत्री पर ईडी ने शिकंजा कसा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मंत्री राज कुमार आनंद के सिविल लाइंस स्थित आवास समेत करीब 9 अलग-अलग ठिकानों पर ED की टीम ने छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान इन ठिकानों के बाहर सुरक्षा का कड़ा पहरा रखा गया। ईडी की टीम वीरवार सुबह सात बजे के आसपास ही राज कुमार आनंद के ठिकानों पर पहुंच गई थी। आपको बता दें कि, राज कुमार आनंद समाज कल्याण मंत्री हैं। ईडी ने मंत्री राज कुमार आनंद पर छापेमारी क्यों की है, इस बारे में ज्यादा स्पष्ट जानकारी नहीं है कि लेकिन बताया जा रहा है कि, हवाला के जरिये विदेश से लेने-देन के आरोप में ईडी की यह कार्रवाई हो रही है।
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बोला हमला
आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राज कुमार आनंद का दोष यह है कि वह आप विधायक हैं और पार्टी से मंत्री हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ब्रिटिश काल में भी अगर आपको किसी के घर की तलाशी लेनी थी, तो आपको अदालत से तलाशी वारंट की आवश्यकता थी। अंग्रेजों का भी मानना था कि यदि आप पुलिस या किसी एजेंसी को किसी के घर में घुसकर तलाशी लेने का अधिकार देंगे तो आतंक का माहौल होगा। इसलिए अदालतें तलाशी वारंट देती हैं। लेकिन आज ईडी को किसी कोर्ट वारंट की जरूरत नहीं है, ईडी अधिकारी खुद तय करते हैं कि उन्हें किसके घर पर छापा मारना है। छापे केवल विपक्षी नेताओं के परिसरों पर मारे जाते हैं..
ईडी के सामने पेश नहीं हुए केजरीवाल
मालूम रहे कि, आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आज पूछताक्ष के लिए बुलाया था लेकिन वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए। केजरीवाल ने कहा कि उन्हे चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश जाना है। वह पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रोड शो करेंगे। केजरीवाल ने यही कारण बताते हुए ईडी के सामने पेश न हो पाने की बात कही। ज्ञात रहे कि, ईडी ने दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले को लेकर केजरीवाल को हाल ही में समन जारी किया था।
मालूम रहे कि, इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी। वहीं सिसोदिया के अलावा इसी मामले में आप सांसद संजय सिंह को भी ईडी ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। संजय सिंह इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। दिल्ली हाई कोर्ट से संजय सिंह की भी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।