Punjab में AAP विधायक पर ED की जबरदस्त छापेमारी: सभी ठिकानों पर टीमें मौजूद, करोड़ों की धोखाधड़ी का कुछ ऐसा है पूरा मामला
ED Raid On AAP MLA Jaswant Singh Gajjan Majra
ED Raid On AAP MLA Jaswant Singh Gajjan Majra : पंजाब से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है| बताया जा रहा है कि, पंजाब की सत्ता में मौजूद आम आदमी पार्टी के एक विधायक पर ED ने जबरदस्त छापेमारी की है| दरअसल खबर है कि, पंजाब के अमरगढ़ विधानसभा से आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा (AAP MLA Jaswant Singh Gajjan Majra) के सभी ठिकानों पर ED की टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं|
हालांकि, ईडी का इस छापेमारी को लेकर अबतक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि यह छापेमारी जसवंत सिंह पर करीब 40 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के आरोप का एक हिस्सा है| इससे पहले CBI इस मामले में जसवंत सिंह पर छापा मार चुकी है|
7 मई को पड़ा था सीबीआई का छापा
बतादें कि, 7 मई 2022 को केंद्रीय जाँच ब्यूरो यानि सीबीआई की टीम ने जसवंत सिंह गज्जन माजरा के कई ठिकानों पर अचानक से अपनी दस्तक दी थी| सीबीआई द्वारा तब काफी देर तक छापेमारी जारी रही| बताया गया कि, छापेमारी के दौरान सीबीआई ने जसवंत सिंह के ठिकानों से 94 साइन किए ब्लैंक चेक और कई आधार कार्ड समेत कई अहम् कागजात बरामद करते हुए जब्त कर लिए थे|
बैंक की शिकायत पर पहुंची थी सीबीआई
बताते हैं कि, जसवंत सिंह पर करीब 40 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप है| सम्बंधित बैंक ने आप विधायक गज्जन माजरा के खिलाफ सीबीआई में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी| जिसके बाद सीबीआई ने छापेमारी जैसी बड़ी कार्रवाई की थी|
विधायक बनने के बाद 1 रुपया वेतन लेने का किया था ऐलान
जसवंत सिंह गज्जन माजरा तबसे ज्यादा सुर्खियों में आ गए थे जब आप विधायक बनने के बाद उन्होंने यह ऐलान कर दिया था कि वह वेतन के रूप में सिर्फ 1 रुपया ही लिया करेंगे| जसवंत सिंह का कहना था कि पंजाब वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहा है और हमें इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए| हमें इसके बोझ को कम करना चाहिए|