ED Raid In Jharkhand- अरे गजब! नौकर के यहां इतना रुपया; ED ने रेड की तो आवास पर नोटों के अंबार से हैरान, झारखंड के 'धनकुबेर' से मिलिए
BREAKING
मशहूर UPSC टीचर Awadh Ojha भी चुनाव हारे; दिल्ली में पूर्वांचली चेहरा थे, अलग अंदाज-मिजाज के लिए जाने जाते, क्या बोल रहे? दिल्ली में BJP बहुमत पार; अब तक 42 सीटों पर जीत, 6 पर आगे, PM मोदी बोले- जनशक्ति सर्वोपरि है, विकास में कसर नहीं छोड़ेंगे डिप्टी CM रहे मनीष सिसोदिया भी हार गए दिल्ली चुनाव; अपनी पुरानी सीट बदलकर जंगपुरा से उतरे, इतने वोटों से मिली मात, क्या बोले? केजरीवाल का वीडियो मैसेज, बोले- बीजेपी को जीत की बधाई; कहा- हम हार को स्वीकार करते हैं, लोगों के सुख-दुख में काम आते रहेंगे हार गए अरविंद केजरीवाल; दिल्ली चुनाव में जनता से बड़ा झटका, नई दिल्ली से बीजेपी के प्रवेश वर्मा जीते, कितने वोटों का अंतर रहा?

अरे गजब! नौकर के यहां इतना रुपया; ED ने रेड की तो आवास पर नोटों के अंबार से हैरान, झारखंड के 'धनकुबेर' ने होश उड़ा दिए VIDEO

ED Raid In Jharkhand Ranchi Recovered Crores Of Cash From Servant House

ED Raid In Jharkhand Ranchi Recovered Crores Of Cash From Servant House

ED Raid In Jharkhand: लोकसभा चुनाव के बीच केंद्रीय जांच एजेंसी (ED) का एक्शन और तेज हो गया है। सोमवार को ईडी ने झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान ईडी ने जब रांची में झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर के निजी सचिव संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम के आवास पर छापा मारा तो एजेंसी के अफसर हैरान रह गए।

ईडी के अफसरों को आवास पर भारी संख्या में कैश मिला। अफसरों ने जब कैश एक जगह इकट्ठा किया तो नोटों का अंबार लग गया। कैश इतना था कि अफसरों के लिए नोट गिनने मुश्किल थे। जिसके बाद नोटों की गिनती के लिए मशीनें मंगवाई गईं। बताया जा रहा है कि, नौकर के आवास पर मिला कैश करीब 25 करोड़ से ज्यादा है। फिलहाल गिनती की जा रही है।

वहीं नौकर से कैश को लेकर पूछताक्ष जारी है। ईडी के अफसरों ने सारा कैश जब्त कर लिया है। अफसर पता लगा रहे हैं कि, नौकर के आवास पर इतना कैश कहां से आया। क्योंकि जाहिर सी बात है कि एक नौकर के पास इतना कैश नहीं हो सकता है। ईडी के अफसर पता लगा रहे हैं कि, इस कैश के पीछे असली खिलाड़ी कौन हैं? वहीं इस सब में मंत्री आलमगीर का कनेक्शन बताया जा रहा है। ऐसे में आलमगीर पर ईडी की कार्रवाई हो सकती है।

ED Raid In Jharkhand Ranchi Recovered Crores Of Cash From Servant House

 

ED ने चीफ इंजीनियर को किया था गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की ये कार्रवाई झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के गिरफ्तार होने के बाद उनके करीबियों पर की जा रही है। ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था।

झारखंड में ED को पहले भी मिले 'धनकुबेर'

झारखंड का यह कोई पहला 'धनकुबेर' नहीं है, जो ईडी के हाथ लगा है। इसके पहले भी जांच एजेंसी ने कई 'धनकुबेर' उजागर किए हैं और उनके कुबेर खजाने को जब्त किया है। अभी पिछले साल ही झारखंड से कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू के आवास पर बेहिसाब कैश मिलने का मामला लगातार सुर्खियों में बना रहा। वहीं दो साल पहले झारखंड में आईएएस पूजा सिंघल के यहां छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी में 17 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे।

आवास पर नोटों के अंबार से आप भी हो जाएंगे हैरान