चंडीगढ़ समेत देश के 5 बड़े शहरों में ED की रेड; ब्रिटिश रॉक बैंड 'कोल्डप्ले' और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का मामला, क्या-क्या जब्त?
ED Raid Coldplay Concert India Diljit Dosanjh Concert Illegal Ticket Sales
Coldplay Concert ED Raid: दुनियाभर में मशहूर ब्रिटिश रॉक बैंड 'कोल्डप्ले' और दिग्गज पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चंडीगढ़ समेत देश के 5 बड़े शहरों में छापेमारी की है। ईडी की तरफ से यह कार्रवाई कॉन्सर्ट की टिकटों की अवैध बिक्री और घोटाले को लेकर की जा रही है। दरअसल, कॉन्सर्ट होने से पहले टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। लेकिन बुकिंग के दौरान टिकटों पर विवाद गहराया गया है।
आरोप है कि, टिकटिंग सिस्टम में घोटाला किया जा रहा है। सही तरीके से टिकटों की बिक्री नहीं की जा रही है। सही लोगों को सही कीमत पर टिकटें नहीं मिल रहीं हैं और इस बीच अवैध तौर से ऊंचे दामों पर टिकटें सेल की जा रहीं हैं। टिकटों की अवैध बिक्री को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। इसमें कुछ बड़ी हस्तियां भी शामिल देखी जा रहीं हैं।
ED ने छापेमारी कर क्या-क्या जब्त किया?
वहीं अब जब दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़, बेंगलुरु में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध बिक्री के संबंध में छापेमारी की कार्रवाई की है तो इस दौरान तलाशी अभियान में टिकटों के घोटाले में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोंस, लैपटॉप, सिम कार्डस जैसी कई आपत्तिजनक चीजों की बरामदगी की गई है और उन्हें जब्त कर लिया गया है। टिकटों की अवैध बिक्री को लेकर ईडी की जांच लगातार जारी है।
भारत में 'कोल्डप्ले' के कॉन्सर्ट से लोग अति उत्साहित
ब्रिटेन का मशहूर रॉक बैंड 'कोल्डप्ले' इन दिनों भारत (Coldplay in India) में चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, दुनियाभर में मशहूर ब्रिटिश रॉक बैंड 'कोल्डप्ले' ने भारत में अपने कार्यक्रम (Coldplay Concert India) की घोषणा की है। कोल्डप्ले 'म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स' से तहत वर्ल्ड टूर कर रहा है जिसमें अगले साल जनवरी में मुंबई में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट होना है। इस रॉक बैंड का कार्यक्रम भले ही अगले साल है लेकिन पॉप म्यूजिक के चाहने वालों में इसका अभी से ही जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। 'कोल्डप्ले' कॉन्सर्ट के टिकट पाने के लिए लोगों टूट-टूट पड़ रहे और मारामारी हो रखी है। रॉक बैंड लाइव परफॉर्मेंस के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है।
Coldplay की इतनी ज्यादा चर्चा क्यों?
ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले की शुरुआत साल 1996 में लंदन में हुई थी। यहां पर गायक और पियानोवादक क्रिस मार्टिन की मुलाकात गिटारवादक जॉनी बकलैंड से हुई और दोनों ने मिलकर एक ग्रुप बनाना शुरू किया। इसके एक साल बाद साथी बेसिस्ट गाई बेरीमैन के जुड़ने से ग्रुप तीन लोगों का हो गया। तीनों ने 'पेक्टोरलज' और 'स्टारफिश' नामों से साइड प्रोजेक्ट किए। इसके बाद ड्रमर और पर्क्युशनिस्ट विल चैंपियन के जुड़ने से यह ग्रुप 'कोल्डप्ले' बन गया।
इस रॉक बैंड ग्रुप (Coldplay) ने 1996 से 1998 तक साथ में म्यूजिक बजाना शुरू किया। 2000 में बैंड का एल्बम 'येलो' खूब प्रसिद्ध हुआ और इसे ब्रिटिश एल्बम ऑफ द ईयर के लिए ब्रिट अवार्ड, बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एल्बम के लिए ग्रैमी अवार्ड और मर्करी अवार्ड मिला। साल 2002 में आए बैंड के दूसरे एल्बम 'ए रश ऑफ ब्लड टू द हेड' ने भी खूब प्रसिद्धि बटोरी और इस बार फिर रिकॉर्ड ऑफ द ईयर के लिए ग्रैमी अवार्ड जीता।
2005 में आए बैंड (Coldplay) के तीसरे एल्बम 'X&Y' और 2008 में आए चौथे एल्बम 'विवा ला विडा या डेथ एंड ऑल हिज फ्रेंड्स' क्रमशः 2005 और 2008 में दुनिया भर में साल के सबसे अधिक बिकने वाले एल्बम बन गए। ये दोनों एल्बम 30 से अधिक देशों में चार्ट में शीर्ष पर रहे। 'विवा ला विडा' ने बेस्ट रॉक एल्बम के लिए ग्रैमी अवार्ड भी जीता। तब से कोल्डप्ले ने बाद कई मशहूर एल्बम जारी किए और प्रसिद्धि कमाई। दुनिया भर में 10 करोड़ एल्बम बिकने के साथ कोल्डप्ले 21वीं सदी का सबसे सफल बैंड बना हुआ है।