Shilpa Shetty Raj Kundra ED Raid: शिल्पा शेट्टी के घर पर ED की रेड; Porn Films मामले में राज कुंद्रा पर एक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर पर ED की रेड; Porn Films मामले में राज कुंद्रा पर एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही टीम

ED Raid Bollywood Actress Shilpa Shetty Raj Kundra Porn Films Money Laundering

ED Raid Shilpa Shetty Raj Kundra Porn Films Money Laundering

Shilpa Shetty Raj Kundra ED Raid: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और जाने-माने बिजनेसमैन राज कुंद्रा के मुंबई के सांताक्रूज स्थित घर समेत अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। ईडी का यह बड़ा एक्शन पोर्नोग्राफी नेटवर्क मामले में देखने को मिला है। ED की अलग-अलग टीमों द्वारा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के अलावा उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। इन ठिकानों में आवासीय परिसरों और दफ्तरों पर गहन छानबीन की जा रही है। पोर्न रैकेट  पर ईडी का यह बड़ा शिकंजा है।  

मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही टीम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अश्लील सामग्री (Porn Films) तैयार करने और इसके बाद डिस्ट्रीब्यूशन में काफी पैसे इकट्ठे किए गए। उन पैसों का ट्रांसजेक्शन देश के साथ-साथ विदेश में भी हुआ। एक जगह से दूसरी जगह बड़ी मात्रा में पैसे भेजे गए। इसलिए ईडी Porn Films मामले को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई कर रही है। ईडी को आशंका है कि, Porn Films की काली कमाई को सफ़ेद करने की कोशिश की गई।

सुबह 6 बजे ही पहुंच गई थी ईडी

मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी के अधिकारी सुबह 6 बजे से मुंबई के सांताक्रूज स्थित शिल्पा शेट्टी के घर पर जांच करने के सिलसिले में छापेमारी करने पहुंच गए थे। इसके बाद शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा सहित उनसे जुड़े कई अन्य लोगों के घरों और दफ्तरों पर छापेमारी की गई। मालूम रहे कि, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पहले पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार भी किया जा चुका है। राज कुंद्रा का Porn Films शूटिंग मामले में भी सामने आया था। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई थी। इस मामले के बाद से राज कुंद्रा चर्चित हो रखे हैं।

2021 में सामने आया मामला

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर जून 2021 में 'अश्लील' फिल्में बनाने का आरोप लगा था। कुंद्रा पोर्न रैकेट के मख्य साजिशकर्ता बताए गए थे। दावा था कि राज कुंद्रा और उनकी कंपनी पोर्न फिल्मों के जरिए ना सिर्फ मोटी कमाई कर रहे थे बल्कि उन्होंने देश के कानून को गच्चा देने के लिए भी पूरा इंतज़ाम कर रखा था। हालांकि, राज कुंद्रा गिरफ्तार होने के बाद लगभग दो महीने जेल में रहे। वह फिलहाल सितंबर 2021 से जमानत पर हैं।

फ्लैट-बंगलो समेत 98 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की मुंबई टीम ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर पहले भी शिकंजा कस चुकी है। इसी साल अप्रैल में ईडी ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की अचल और चल संपत्तियों को कुर्क किया था। ईडी द्वारा पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत यह कार्रवाई की गई थी। जिसके बारे में खुद ईडी ने जानकारी दी थी। ईडी की कार्रवाई के पीछे यह पूरा मामला Bitcoin धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ था। ED ने ये कारवाई 6600 करोड़ के Bitcoin Fraud मामले में की।

ईडी ने बताया था कि, ​​राज कुंद्रा से संबंधित 97.79 करोड़ यानि लगभग 98 करोड़ की अचल और चल संपत्तियों को पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत कुर्क किया गया। ईडी द्वारा अटैच संपत्तियों में जुहू में स्थित एक आवासीय फ्लैट शामिल है, जो कि वर्तमान में शिल्पा शेट्टी के नाम पर है। वहीं पुणे स्थित आवासीय बंगलों को भी अटैच किया गया। यह बंगलों राज कुंद्रा के नाम पर है। इसके अलावा राज कुंद्रा के नाम पर इक्विटी शेयर्स भी अटैच किए गए।