Ed interrogates former Bihar Cheif Minister daughter Ragini Yadav
BREAKING

ईडी ने रेलवे में नौकरी के बदले लालू यादव की बेटी रागिनी यादव से जमीन घोटाले में की पूछताछ

ED interrogates former Chief Minister Lalu Yadav daughter Ragini Yadav

ED interrogates former Bihar Cheif Minister daughter Ragini Yadav

Questions for land scam:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। बता दें की नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में लालू के बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती से ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है। 

अब ईडी ने लालू यादव की एक और बेटी को पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी रागिनी यादव का रेलवे घोटाले में कथित जमीन के बदले नौकरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बयान दर्ज किया। 

बताया जा रहा है कि रागिनी यादव बुधवार को पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश हुईं। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया है। इस साल एजेंसी ने मार्च में रागिनी यादव, उनकी बहनों चंदा यादव और हेमा यादव और पूर्व राजद विधायक अबू दोजाना के पटना, फुलवारीशरीफ, दिल्ली-एनसीआर, रांची और मुंबई स्थित परिसरों पर छापा मारा था। इससे पहले ईडी ने सोमवार को इस मामले में रागिनी यादव के भाई और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ कर बयान दर्ज किया था।

ये भी हैं बता दे की लालू प्रसाद की बेटी और राजद सांसद मीसा भारती से भी ईडी ने 25 मार्च को इस मामले में पूछताछ की थी, उसी दिन तेजस्वी यादव ने सीबीआई के सामने गवाही दी थी। दोनों केंद्रीय एजेंसियों ने हाल ही में मामले में कार्रवाई शुरू की है। सीबीआई ने लालू प्रसाद और उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की और ईडी ने राजद प्रमुख के परिवार के खिलाफ छापेमारी की थी। लालू यादव की परिवार की मुश्किलें दिन ब दिन और ज्यादा बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/bhimrao-ramji-ambedkar-statue-vandalised-by-unidentified-people-in-chapra

https://www.arthparkash.com/fir-against-actor-aamir-khan-and-others-for-promoting-gambling-apps

https://www.arthparkash.com/two-children-prevented-abductions-by-their-smartness