ED arrested Sisodia after CBI
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

सीबीआई के बाद ईडी ने किया सिसोदिया को गिरफ्तार,आज जमानत याचिका पर भी होनी है सुनवाई !

ED arrested Sisodia after CBI

ED arrested Sisodia after CBI

Hearing on Sisodia's bail plea today:दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक गाज उन पर गिर रही है। पहले सीबीआई और अब ईडी की करवाई उन पर जारी है.बता दें कि मनीष सिसोदिया इस वक़्त तिहाड़ जेल में बंद हैं। आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। लेकिन उसके साथ ही अब ईडी ने सिसोदिया को गिरफ्तार करने की तैयारी कर ली है। ईडी से पहले सीबीआई ने उन्हें कथित शराब घोटाले के तहत गिरफ्तार किया था।

सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई 
बता दें की आज मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। सीबीआई ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को हिरासत में लिया था। गिरफ्तारी के बाद पांच दिनों के लिए उन्हें सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया था। लेकिन अब सीबीआई के बाद ईडी की टीम ने तिहाड़ जेल में औपचारिक तौर पर सिसोदिया की गिरफ्तारी के लिए दस्तावेजी कार्रवाई की है।

खबरें और भी हैं.... अग्निवीरों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला; BSF की भर्ती में इतना आरक्षण दे दिया, उम्र में भी छूट, गृह मंत्रालय से अधिसूचना जारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट 
सिसोदिया पर सीबीआई के बाद ईडी की कार्रवाई को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।जमानत याचिका से एक दिन पहले ईडी ने तिहाड़ जेल में आकर गिरफ्तारी की दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की है।CM केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है 'मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ्तार कर लिया। इनका एक ही मकसद है- मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज नये फर्जी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी'।

खबरें और भी हैं...शिमला के चौपाल में दर्दनाक हादसा:तीन युवकों की मौके पर मौत !


 

ED arrested Sisodia after CBI