Ecuador Earthquake: भूकंप से हिली इक्वाडोर की धरती 6.8 रही तीव्रता, देखें वीडियो
- By Sheena --
- Monday, 20 Mar, 2023
Ecuador earthquake kills at least 14 people and the magnitude was 6.8 watch video
Ecuador Earthquake: दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर (Ecuador) में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप से 14 लोगों के मौत की खबर सामने आई है। मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 बताई जा रही है। यह भूकंप तटीय इलाके गुयास शहर में आया है। भूकंप के तेज झटके में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा और लोग सड़कों की ओर भागते दिखे। इक्वाडोर में आए भूकंप को लेकर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि भूकंप आने के बाद एक बिल्डिंग पानी में गिरते हुए नजार आ रही है। वही इक्वाडोर के साथ ही पेरू में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए है और बड़ी संख्या में नुकसान हुआ है।
कितने घायल हुए लोग
दक्षिणी इक्वाडोर के स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि कम से कम 126 लोग भूकंप की वजह से घायल हुए हैं। इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लास्सो ने मीडिया से कहा कि भूकंप ने लोगों में दहशत का माहौल कायम कर दिया है। भूकंप का प्रभाव पूरे पेरू सहित इक्वाडोर की उत्तरी सीमा से लेकर केंद्रीय पैसिफिक कोस्ट तक महसूस किया गया। प्रधान मंत्री अल्बर्टो ओटारोला ने कहा कि इक्वाडोर की सीमा पर स्थित तुम्बेस क्षेत्र में एक 4 साल की लड़की की सिर में चोट लगने से मौत हो गई।