Easy Government Exams:10वीं और 12वीं कर चुके है और पानी है सरकारी नौकरी तो बस इन परीक्षाओं की करें तैयारी आसानी से मिलेगी जॉब
- By Sheena --
- Tuesday, 28 Mar, 2023
Easy Government Exams just prepare SSC RRB Group D SSC CHSL CTET pattern
Easy Government Exams: भारत में सरकारी नौकरी पाना एक मुश्किल काम होता है और इसके लिए हर व्यक्ति की कोशीश होती है कि वह एक सही तरीके से परीक्षा की तैयारी करके Exam दे और सरकारी नौकरी के लिए चुने जाएं। फिर चाहे उन्हें इसमें काफी समय लग जाएं या काम समय में ही उन्हें नौकरी मिल जाएं। मेहनत का फल तो मीठा होता ही है फिर चाहे उसके लिए काफी समय लगे पर जब मिलता है तो अच्छा लगता है और इसलिए लोग हिम्मत नहीं छोड़ते है और परीक्षा के लिए तैयारी करते रहता है। कई परीक्षाएं बेहद कठिन होती हैं। हांलाकि कुछ ऐसी भी परीक्षाएं हैं, जिनका कठिनाई स्तर कम होता है और कुछ समय की तैयारी करने से ही आप उन परीक्षाओं को निकाल सकते हैं। हम आज ऐसी ही आसान सरकारी परीक्षाओं की जानकारी देने जा रहे हैं। जिससे आपको आसानी से नौकरी मिल सकती है। देखें विस्तार से इस ख़बर को।
RRB Group D Exam: रेलवे की ओर से ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए होने वाली इस परीक्षा का कठिनाई स्तर सामान्य होता है। इसमें सामान्य अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल इंटेलिजेंस और जनरल अवेयरनेस से प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल 100 अंकों की परीक्षा होती है, जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है. साथ ही इसमें कोई निगेटिव मार्किंग भी नहीं होती है।
SSC MTS Exam: विभिन्न विभागों एवं मंत्रालयों में मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में भी 2 चरण की परीक्षा होती है, जिसमें पहले चरण में इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल इंटेलिजेंस और जनरल अवेयरनेस से प्रश्न होते हैं। वहीं दूसरे चरण की लिखित परीक्षा डिस्क्रिप्टिव प्रकार की होती है।
SSC CHSL Exam: कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल, CHSL परीक्षा के माध्यम से एसएससी 12वीं पास उम्मीदवारों की परीक्षाएं कराता है। जिसके माध्यम से विभागों में डाटा एंट्री ऑपरेटर, पोस्टल असिस्टेंट, लोअर डिविजन क्लर्क जैसे पद भरे जाते हैं। इस भर्ती परीक्षा के तहत भी कंप्यूटर आधारित परीक्षा लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा देनी होती है। इसका कठिनाई स्तर भी सामान्य ही होता है।
CTET Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE की ओर से आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय स्कूलों एवं विभिन्न राज्य के स्कूलों में सरकारी शिक्षक बनने के लिए पात्रता प्रदान की जाती है। इसमें कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षक के लिए पेपर 1 एवं कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए पेपर 2 देना होता है। इस परीक्षा में बाल विकास और शिक्षा शास्त्र, भाषा 1, भाषा 2, गणित एवं वातावरण अध्ययन से प्रश्न पूछे जाते हैं। वही पेपर-2 में वातावरण अध्ययन की जगह गणित /सामाजिक विज्ञान या विज्ञान से प्रश्न होते हैं।