जम्मू कश्मीर के कटरा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.5 रही तीव्रता
जम्मू कश्मीर के कटरा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.5 रही तीव्रता
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कटरा में गुरुवार सुबह करीब 3.02 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि झटकों की तीव्रता अधिक नहीं थी। नेशनल सेंटर फार सिस्मोलाजी ने यह जानकारी दी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई। बता दें कि भूकंप जम्मू और कश्मीर के कटरा से 84 किमी पूर्व में आया था। बुधवार सुबह 5.45 बजे भी जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता भी काफी कम थी। रिक्टर स्केल के अनुसार यह 3.2 थी। लेकिन पिछले दिनों लगातार आए इन झटकों से लोगों के बीच डर है।
बता दें कि इससे पहले 5 फरवरी को भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता भी रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई थी। केंद्र शासित प्रदेश में भूकंप की स्थिति की जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात भी की थी। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-तजाकिस्तान सीमा के पास था।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलाजी के अनुसार देश में 2020 में कुल 965 छोटे बड़े भूकंप के झटके दर्ज किए गए। राहत की बात यह है कि इनके कारण किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। 12 फरवरी की सुबह उत्तराखंड की धरती भी कांप गई थी। राज्य के उत्तरकाशी में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप उत्तरकाशी से 39 किमी पूर्व में टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में सुबह करीब 5.03 बजे आया था। भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.72 और देशांतर 78.85 28 किमी. की गहराई के साथ था।