Earthquake In Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में फिर भूकंप के झटके, एक हफ्ते में दूसरी बार हिली धरती
Earthquake In Delhi NCR
Earthquake In Delhi NCR: -दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम 7.57 बजे भूकंप(Earthquake) के झटके महसूस किए गए है। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 है। इन्हें करीब 5 सेकंड तक महसूस किया गया। इसका केंद्र नेपाल था। इससे पहले मंगलवार को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र भी नेपाल में था।
यह पढ़ें: Earthquake hit Nepal: नेपाल में दुसरे दिन भी आया भूकंप, जानिए क्या रही तीक्र्ता
उत्तराखंड में 3.4 तीव्रता का भूकंप
उत्तराखंड में भी शनिवार शाम 4 बजकर 25 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई। भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है।
मंगलवार को नेपाल में आया था 6.3 तीव्रता का भूकंप, 6 की मौत; भारत के 5 राज्यों में झटके
पड़ोसी देश नेपाल में मंगलवार देर रात 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था। झटके भारत के दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के 5 राज्यों में भी महसूस किए गए थे। लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, नेपाल में भूकंप 9 नवंबर रात 1 बजकर 57 मिनट पर आया। एपिसेंटर नेपाल के मणिपुर में जमीन से 10 किमी नीचे था।
यहां दोती जिले में घर गिरने से 6 लोगों की जान चली गई थी। PM शेर बहादुर देउबा ने दुख जाहिर किया है। सेना तलाशी और बचाव अभियान में जुट गई है