अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता मापी गई
अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता मापी गई
हिमाचल प्रदेश के बाद शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके दोपहर करीब 12.40 मिनट पर महूसस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इन झटकों की तीव्रता 4.2 थी. इससे पहले शुक्रवार सुबह हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र अरुणाचल के चांगलांग से 222 किमी दक्षिण में थे. हालांकि, भूकंप के चलते अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
इससे पहले हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 46 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 3.5 थी. भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 57 किमी-उत्तर-उत्तर पश्चिम में था. हालांकि, भूकंप की तीव्रता काफी कम थी. ऐसे में अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
11 मई को उत्तराखंड में आया था भूकंप
इससे पहले 11 मई को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जहां भूकंप आया था, वो नेपाल सीमा के पास का क्षेत्र है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई थी. हालांकि, इस दौरान भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.