Earthquake Chile: चिली में आया 6.3 की तीव्रता पर भूकंप, घबरा कर घरों से बाहर निकले लोग
- By Sheena --
- Thursday, 23 Mar, 2023
Earthquake on the magnitude of 6.3 occurred in Chile people came out of their homes.
Earthquake Chile: दो दिनों से लगातार भूकंप के झटकों से लोगों के अंदर दहशत का माहौल है। मंगलवार रात को भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान सहित दुनिया के कई देशों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। वहीं बुधवार देर रात अब अर्जेंटीना में धरती कांपने की खबर मिली। बुधवार रात को अर्जेंटीना और चिली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है।
कितनी थी भूकंप की तीव्रता
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया कि अर्जेंटीना के सैन एंटोनियो डी लॉस कोबरेस के नॉर्थ-नॉर्थवेस्ट में 84 किमी की दूरी पर भूकंप आया, जिसकी रिक्टर स्केल (Richter scale) पर तीव्रता 6.5 की मापी गई। फिलहाल भूकंप के बाद किसी तरह से जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक तेलंगाना के निजामाबाद से 120 किमी. उत्तर पश्चिम में रिक्टर स्केल पर 3.1 की तीव्रता का एक भूकंप रविवार को आया। भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 5 किलोमीटर नीचे था। जबकि दक्षिण अमेरिका के देश चिली में भूकंप लगातार आता रहता है। फरवरी 2010 के अंत में आए एक जोरदार भूकंप के कारण चिली में कम से कम 526 लोगों की मौत हो गई थी। चिली में फरवरी 2010 में रिक्टर पैमाने पर 8.8 की तीव्रता के भूकंप के आने के बाद सुनामी भी आने की चेतावनी जारी की गई थी।