अफगानिस्तान में भूकंप से कांपी धरती, 4.7 रही तीव्रता
- By Sheena --
- Thursday, 09 Mar, 2023
Earthquake of magnitude 4.7 hits Afghanistan
अफगानिस्तान: में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप गुरुवार सुबह 7 बजकर 06 मिनट पर आए आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 रही। राहत की बात यह है कि इसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 रही, जिसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 285 किलोमीटर पूर्व-उत्तर पूर्व में था। इसमें जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. इस महीने में तीसरी बार अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महासूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, 7 मार्च की देर रात 1:40 बजे राजधानी काबुल में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जो धरती के 136 किलोमीटर की गहराई में था। इससे पहले 2 मार्च को अफगानिस्तान के फैजाबाद क्षेत्र में ही दोपहर 2:35 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था। आपको बतादें कि तुर्की और सीरिया में इस साल 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप के बाद से लोगों में डर है। भारत में भी समय समय पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं। भूकंप के चलते 52,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 थी।