Earthquake in Bay of Bengal: मोरक्को के बाद अब भारत के इस इलाके में भूकंप के लगे झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 रही तीव्रता
- By Sheena --
- Monday, 11 Sep, 2023
Earthquake of Magnitude 4.4 Jolts Bay of Bengal
Earthquake in Bay of Bengal: देश हो या विदेश आए दिन भूकंप की खबरें आती रहती हैं। इसी क्रम में अब बंगाल की खाड़ी में भूकंप आने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह भूकंप रविवार देर रात आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप सोमवार दोपहर 1:29 बजे आया। भूकंप की गहराई 70 किमी दर्ज की गई। एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि भूकंप सोमवार सुबह 1:29 बजे आया। इसकी तीव्रता 4.4 थी। भूकंप की गहराई 70 किमी थी।
दरअसल, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक्स हैंडल (ट्विटर) के जरिए भूकंप की जानकारी दी थी। बताया गया है कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 थी। यह भूकंप 11-09-2023 को 1:29:06 बजे आया था। इसकी गहराई 70 किलोमीटर थी। आपको बतादें कि इससे पहले शनिवार को त्रिपुरा के धरमनगर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई थी। बताया गया है कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 थी।