हिल गई धरती: देश के कई हिस्सों में भूकंप, इतनी तीव्रता, यहां केंद्र
Earthquake in India
Earthquake : शनिवार सुबह धरती में अचानक हलचल हुई| धरती हिलने लगी| दरअसल, देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके (Earthquake in India) महसूस किये गए| नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है| वहीं, अफगानिस्तान -तजाकिस्तान की सीमा पर जमीन के भीतर 181 किलोमीटर गहराई में इस भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है| भूकंप आने की टाइमिंग 9 बजकर 45 मिनट के करीब की रही|
नुकसान की खबर नहीं....
बताया जाता है कि, कश्मीर में भूकंप का असर ज्यादा दिखा| वहीं, भूकंप से दिल्ली-एनसीआर की भी धरती हिली| पंजाब सहित कई अन्य हिस्सों में भी भूकंप महसूस किया गया| हालांकि, भूकंप की वजह से अबतक किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है| बताया जाता है कि, भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से, दफ्तरों से बाहर निकल आये थे|