अंडमान और निकोबार द्वीप में भूकंप से हिली धरती, जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता
अंडमान और निकोबार द्वीप में भूकंप से हिली धरती, जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता
नई दिल्ली. सुबह कि बड़ी खबर के अनुसार अंडमान-निकोबार (Andman Nicobar) में बीते शुक्रवार (Friday) सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर भूकंप (Encounter) के जोरदार झटके महसूस हुए हैं। वहीं रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी की गई। जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र यहां के दिगिलिपुर से 55 किमी दक्षिण-पूर्व में था। फिलहाल इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
गौरतलब है कि, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दिगलीपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का भयंकर झटका बीते 28 मार्च सोमवार देर रात दो बजकर 52 मिनट पर आया था। तब रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई थी।
वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दिगलीपुर से 147 किलोमीटर उत्तर में आया था।