सिटी सेंटर में सुबह-सुबह हुआ विस्फोट, आपातकालीन सेवाएं भेजी गईं- कीव मेयर
Russia-Ukraine War
Russia-Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव में एक बार फिर से जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई है। बताया जा रहा है कि रूस ने कई ईरानी ड्रोन से हमले किए हैं। हालांकि, कीव के मेयर ने एक अलग ही दावा किया है। उन्होंने कहा है कि हमने रूस द्वारा भेजे गए 10 ईरानी ड्रोन मार गिराए हैं। रूस द्वारा इस हमले में यूक्रेन की दो सरकारी इमारतें ध्वस्त हो गई है। इस हमले में कितने लोग घायल हुए हैं अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। कीव के स्थानीय अधिकारी विटाली क्लिट्सको ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में लिखा है कि विस्फोटों के बाद नगर निगम की टीमें वहां पहुंची थीं। अधिकारियों ने कहा कि हमले में ईरानी निर्मित 'शहीद' ड्रोन शामिल थे। यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि देश में अन्य जगह पर भी रूसी सेना हमले को अंजाम दे रही है।
यूक्रेन पर उसी की मिसाइलों से हमला कर रहा रूस
इतना ही नहीं यूक्रेन को युद्ध में एक और अजीब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। यूक्रेन के डिप्टी इंटेलिजेंस प्रमुख जनरल वादिम स्कीबित्सकी ने बताया कि अक्तूबर के बाद रूस उस पर उन मिसाइलों से हमला कर रहा है, जिन्हें यूक्रेन ने 1990 में सोवियत संघ से अलग होने पर रूस को सौंपा था। असल में 1990 में सोवियत संघ से अलग होने के बाद यूक्रेन के पास परमाणु हथियारों का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा खजाना था। जनरल स्कीबित्सकी ने बताया कि परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम 1970 के दशक में यूक्रेन में बनाई गईं केएच-55 सबसोनिक क्रूज मिसाइल का मलबा पिछले दिनों रूसी हमले के बाद ख्मेलनित्स्की इलाके में मिला। उन्होंने बताया कि सिर्फ मिसाइल ही यूक्रेन में बनी हुई नहीं थी, बल्कि जिस टीयू-160 बमवर्षक से इसे गिराया गया, वह भी यूक्रेन में बना था।
ईरानी ड्रोन ने यूक्रेन के बिजली सिस्टम को किया तबाह
रूस ने यूक्रेन के विभिन्न शहरों को ईरानी ड्रोन से बर्बाद कर दिया है। हालात भयावह हो गए हैं। ओडेसा में रूस ने ईरानी ड्रोन से ताजा हमला किया। इसके चलते लगभग 15 लाख लोगों के घरों से बिजली चली गई। ये लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं।
यह पढ़ें: