49 आवासीय और 91 व्यावसायिक संपत्तियों की हुई ई-नीलामी
Properties E-auction
चंडीगढ़, 24 जनवरी (साजन शर्मा)। Properties E-auction: चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (Chandigarh Housing Board) ने फ्री होल्ड पर 49 आवासीय और लीज होल्ड पर 91 व्यावसायिक संपत्तियों की ई-नीलामी(E-Auction of Commercial Properties) की। इसमें एक बार फिर लोगों ने फ्री होल्ड संपत्तियों(free hold properties) के लिए ही रुचि दिखाई है। लीज होल्ड की 91 संपत्तियों में सिर्फ दो को बेचने में सीएचबी कामयाब रहा है, जबकि फ्री होल्ड 49 में से सात बिक गए हैं।
मंगलवार को सीएचबी ने 140 संपत्तियों को बेचने के लिए जारी किए गए टेंडर की वित्तीय बोली खोली। इनमें से नौ संपत्तियों को बेचकर बोर्ड ने 6.34 करोड़ रुपये की कमाई की है। आवासीय सभी संपत्तियां फ्री होल्ड थी। ये कुल 49 थीं, जिसमें से सात बिक गई हैं। सीएचबी की तरफ से बताया गया कि सभी संपत्तियों के लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाले बोलीदाता को एक फरवरी तक 25 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी। अगर बोलीदाता द्वारा तय समय के अंदर इसका भुगतान नहीं किया जाता है तो बोर्ड की तरफ से ईएमडी (बयाना राशि) जब्त कर ली जाएगी और बोलीदाता को सीएचबी की किसी भी संपत्ति के लिए बोली लगाने से ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।
यह पढ़ें:
चंडीगढ़ सेक्टर-26 के इस स्कूल की बस में आग, विद्यार्थी और स्टाफ कैसे बचा देखें
चंडीगढ़ जिला अदालत में बम?, VIDEO; पूरा कोर्ट परिसर खाली, पुलिस फोर्स ने इलाका सील किया