धूलभरी आंधी से बिजली गुल, टूटे पैड, कई जगह यातायात रहा अवरुद्ध

धूलभरी आंधी से बिजली गुल, टूटे पैड, कई जगह यातायात रहा अवरुद्ध

Dust Storm Causes Power Outage

Dust Storm Causes Power Outage

पलवल/फ़रीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Dust Storm Causes Power Outage: शुक्रवार शाम अचानक मौसम में बदलाव आया। तेज धूलभरी आंधी से कई इलाकों की बिजली गुल रही। जगह जगह बिजली गुल हो गई। इससे कई इलाके अंधेरे मे डूब गए। कई स्थानों पर पैड जाने से यातायात अवरूद्ध हो गया

फ़रीदाबाद में बीके चौक के समीप तेज आंधी से पैड टूट जाने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। इससे जाम भी लगा रहा। उधर किसानों को इस तेज आंधी से खेतों मे कटी फसल को बहुत नुकसान हुआ। कुछ किसानों की कटी फसल खेतों में पड़ी हुई थी, भूसा भी तेज आंधी में उड़ने की खबर है। पलवल इलाके में भी बिजली गुल रही।नौकरीपेशा वालों की अपने घरों तक पहुंचने।में भारी असुविधा रही। बघोला में पुल निर्माण के चलते हाईवे पर जाम लगा रहा। तेज आंधी में दुपहिया वाहन चालकों को भारी असुविधा हुई।