जीरकपुर में शिवालिक विहार में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया दशेहरा पर्व
Dussehra 2023
Dussehra 2023: जीरकपुर में शिवालिक विहार के बड़े पार्क के पास शिव द्वार में दशेहरा पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। शिवद्वार दशेहरा वेलफेयर कमेटी की ओर से आयोजित इस दशेहरा पर्व में विभिन्न झांकियां दिखाई गई जिसमें भगवान राम की महिमा को प्रदर्शित किया गया जिसे देख स्थानीय निवासी रोमांचित हो गए। गौरतलब है कि संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों से दशेहरा पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । शिवद्वार दशेहरा वेलफेयर कमेटी के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के चेयरमैन जितेन्द्र मेहरा ने बताया कि इस पर्व की तैयारी कई दिन पहले से शुरू हो जाती है जिसमे संस्था के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोग भी अपना योगदान देते है। अच्छाई पर बुराई की जीत का ये त्यौहार 2013 से लगातार सभी के साथ मिलजुल कर बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है एक ओर जहां लोगों के मनोरंजन का ध्यान रखा जाता है तो वहीं दूसरी ओर आमजन की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। प्रसाशन के हर दिशा निर्देश का पालन किया जाता है ताकि इस धार्मिक त्यौहार में कोई विघ्न न पड़े । दशेहरा पर्व को देखने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता व आसपास के लोग बहुत बड़ी संख्या में आते आते है। इस दौरान राम और रावण के सवांद सुन दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते है । इस मौके पर शिवद्वार दशेहरा वेलफेयर कमेटी (रजि.) जीरकपुर के चेयरमैन जितेन्द्र मेहरा , प्रधान अमरजीत सिंह, सचिव संजीव कुमार, खंजाची करण सिंह, सह सचिव दीपक गुप्ता और हरमिंदर सिंह, शुभम मेहरा, तेजवीर, पंकज, नवीन, मिक्का,पिंटू व बिटू समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
यह पढ़ें:
त्योहारों का सीजनः पंजाब पुलिस द्वारा तलाशी अभियान जारी, राज्य भर में बस अड्डों पर लोगों की चैकिंग