पुलिस थाना धर्मपुर के तहत सज्याओपिपलू के गधोल में गशत के दौरान कार की डिक्की से 9 पेटी अवैध शराब की गज बरामद; पुलिस ने ऐसे पकड़ा शातिर
- By Arun --
- Friday, 04 Aug, 2023
During patrolling in Gadhol of Sajyaopiplu under police station Dharampur, 9 boxes of illegal liquor
आवाहदेवी:पुलिस थाना धर्मपुर के तहत सज्याओपिपलू के गधोल में गशत के दौरान कार की डिक्की से 9 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने सज्याओपिपलू धर्मपुर मार्ग पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान सडक़ से गुजर रहा कार चालक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने मौके पर उसे दबोच लिया और जब कार की तलाशी ली तो, गाड़ी कि डिक्की से 9 पेटी अंगे्रजी अवैध शराब बरामद हुई।
चालक की पहचान अरुण शर्मा गांव कोटली तहसील घुमारवीं के रूप में हुई है। पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी एसआई राकेश धीमान ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, अवैध रूप से शराब और नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। खबर की पुष्टि डीएसपी सरकाघाट कुलदीप कुमार ने की है।