ग्रेटर नोएडा में डंपर ने मारी ई रिक्शा में जोरदार टक्कर, प्रेग्नेंट महिला सहित तीन की मौत
Road Accident in Jewar
जेवर। Road Accident in Jewar: कस्बे की खुर्जा रोड पर शुक्रवार को मॉडलपुर गांव के पास खुर्जा की ओर से आ रहे डंपर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा सवार एक गर्भवती महिला सहित तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गर्भवती महिला की गोद में बैठी ढाई वर्षीय बच्ची को मामूली चोट आई है।
हादसे के बाद डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में घुस गया। चालक को दबोच कर लोगों ने पुलिस के हवाले किया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कस्बे के मुख्य चौराहे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
जेवर के नगला बंजारा गांव के महेश ने अपनी बेटी आरती की शादी बुलंदशहर के रामघाट गांव में की थी। आरती का एक बेटा व एक बेटी है। आरती सात माह की गर्भवती थी। वह कुछ दिन पहले मायके में रहने के लिए नगला बंजारा गांव आई थी। आरती शुक्रवार को जेवर स्थित एक निजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए अपनी बहन मोहनी व उसकी ढाई साल बेटी परी के साथ आई थी। अल्ट्रासाउंड कराने के बाद दोनों बहने दोपहर चार बजे के करीब ई-रिक्शा में सवार होकर गांव लौट रहीं थीं।
ई-रिक्शा को डंपर ने मारी जोरदार टक्कर
ई-रिक्शा जब मॉडलपुर गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक डंपर ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। डंपर रिक्शा पर चढ़ता हुआ सड़क किनारे खेत में जा घुसा। हादसे में आरती और मोहनी की कुचलने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। वहीं आरती की बेटी टक्कर लगने पर उछलकर दूर जा गिरी, जिससे उसके पैर में मामूली चोट आई है। हादसे में जेवर के मोहल्ला कोठेतरिया का रहने वाला ई-रिक्शा चालक धर्मेंद्र भी घायल हो गया। लोग उसे कस्बे के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुख्य चौराहे पर लग गया लंबा जाम
टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा के परखचे उड़ गए। हादसे के बाद नाराज लोगों ने कस्बे के मुख्य चौराहे पर जाम लगा दिया। जाम के कारण टप्पल रोड, खुर्जा रोड व झाझर रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने शव को बगैर स्वजन की मर्जी से नोएडा भेज दिया। आक्रोशित लोगों ने शव वापस लेने के लिए कोतवाली में हंगामा किया।
पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद की मांग
समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में लोगों का प्रदर्शन जारी रहा। सूचना पर पहुंचे एडीसीपी अशोक कुमार पीड़ित स्वजन को समझाने के प्रयास में जुटे है। नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण माहेश्वरी ने विधायक धीरेंद्र सिंह से फोनवार्ता कर पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की मांग की। उन्होंने फोन पर पीड़ित स्वजन को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
यह पढ़ें:
27 साल पुराने मामले में बसपा नेता अनुपम दुबे को उम्रकैद, गवाही से गुस्सा होकर की थी दारोगा की हत्या
वाराणसी में दिल दहला देने वाली घटना, एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या
यूपी कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच पीएम मोदी से मिले CM योगी, करीब डेढ़ घंटे तक चली मीटिंग