Dumka Ankita Case: एकतरफा इश्क में आशिक की हैवानियत, 12वीं कक्षा की युवती को पेट्रोल डालकर जलाया

एकतरफा इश्क में आशिक की हैवानियत: 12वीं कक्षा की युवती को पेट्रोल डालकर जलाया, वारदात के बाद फिर यूं हंसता नजर आया सनकी शाहरूख

Dumka Ankita Case

Dumka Ankita Case

Dumka Ankita Case : देश में सनकी आशिकों और वहशी दरिंदों के काले कारनामों की कई खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं| इन्होंने सामने वाली लड़की की जिंदगी लेने में पल नहीं लगाया है| बरहाल, अब ऐसी ही रूह को कंपा देने वाली एक खबर झारखंड के दुमका से सामने आई है| यहां एकतरफा इश्क में पागल एक आशिक ने हैवानियत का नंगा नाच किया है| इस पागल सनकी आशिक ने अंकिता नाम की 12वीं कक्षा की युवती को एकतरफा इश्क में पेट्रोल डालकर जला डाला|

बतादें कि, यह घटना 23 अगस्त की है| पीड़ित अंकिता का शरीर आधे से जल चुका था| वारदात के बाद अबतक अंकिता का रांची रिम्स में इलाज चल रहा था लेकिन अफसोस कि इलाज के दौरान अब अंकिता की मौत हो गई। जिंदगी जीने की आस में भी वह जिन्दा न रह सकी| वहीं, आपको बतादें कि, सनकी आशिक को 23 अगस्त को ही गिरफ्तार कर लिया गया था| आरोपी आशिक का नाम शाहरूख है|

अंकिता ने प्यार करने से किया मना

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी शाहरूख अंकिता के प्यार में पागल हो रखा था लेकिन अंकिता के मन में उसके लिए कोई फीलिंग नहीं थी| मगर आरोपी शाहरूख अंकिता पर लगातार उसे प्यार करने के लिए दवाब बना रहा था| आरोपी शाहरूख ने हर हथकंडे अपनाएँ| लेकिन अंकिता किसी भी कीमत पर मानी नहीं| जिसके बाद आरोपी शाहरूख इस कदर पागल हुआ कि उसने बिना कुछ सोचे समझे अंकिता को आग के हवाले कर दिया और उसकी निर्ममता से जान ले ली|

अंकिता की मौत के बाद दुमका में तनाव, धारा 144 लागू

अंकिता की मौत के बाद दुमका में भारी तनाव है, प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया है। SP दुमका का कहना है कि मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में त्वरित विचारण को दिया जाएगा, जिससे आरोपी को जल्द से जल्द सजा मिल सके। अभी स्थिति सामान्य है। पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। लोग भी सहयोग कर रहे हैं|

वारदात के बाद फिर यूं हंसता नजर आया सनकी शाहरूख

अंकिता पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर उसे जान से मार देने के बाद जब अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है तो लगता है कि उसे इस वारदात के लिए कोई पछतावा नहीं है| आरोपी शाहरूख (Ankita Death Accused Shahrukh Arrest) की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें आरोपी शाहरूख हंसता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस की गिरफ्त में आरोपी का हंसते हुए वीडियो भी सामने आया है।

आरोपी शाहरूख का वीडियो (ANI)