बिना बरसात के पीरमुछल्ला की सोसाइटीयों में पंचकुला का पानी घुसने से शुभ लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

Peoples Blocked the Road
जीरकपुर रवि धीमान: Peoples Blocked the Road: पीरमुछल्ला क्षेत्र में सुबह करीब 8 बजे पानी भरना शुरू हुआ हुआ तो लोग परेशान हो गए, क्योंकि पिछले दो दिन से बरसात नही हुई लेकिन फिर भी उनकी सोसाइटी में पानी भर गया। जैसे लोगों ने पानी भरने की वजह का पता लगाना शुरू किया तो पता चला कि यह पानी पंचकुला सैक्टर 20 व 21 द्वारा छोड़ा गया है। जिससे गुस्साए लोगों ने साढ़े बारां बजे पंचकुला व पीरमुछल्ला बैरियर जाम कर दिया और पंजाब सरकार व हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, पंचकुला पुलिस ने मौके पर पहुंचे आधे घंटे की मुशक्त के बाद समझा बुझाकर जाम को पंजाब के एरिया में करवा दिया। जहां स्थानीय लोगों ने करीब पांच घंटे सड़क को जाम रखा लेकिन किसी भी प्रसाशनिक अधिकारी ने उनकी सुनवाई नही की। शाम करीब साढ़े चार बजे नायब तहसीलदार जीरकपुर वहां पहुंचे और जेसीबी की मदद से पानी की लीकेज को बंद करवाया लेकिन स्थानीय लोग अभी भी अपनी बात पर अड़े हुए हैं और हरियाणा के किसी अधिकारी के अस्वाशन का इंतजार कर रहे हैं के भविष्य में हरियाणा द्वारा ऐसा न किया जाए। खबर लिखें जाने तक पंचकुला से पीरमुछल्ला जाने वाले सड़क लोगों द्वारा जाम ही रखी हुई थी।
खुले पड़े मैदान में अभी भरा हुआ है पानी, निकासी का नही कोई प्रबंध :
पंचकुला सैकटर 20 से पीर मुछल्ला का जाने वाले 200 फूटी रोड के दोनों तरफ पंजाब के करीब 50 एकड़ पंचायती जमीन पड़ी है, जिसमें 8 से 10 फीट घरे गड्डे हैं जिनमें पानी भरने से यह पूरी जमीन एक बड़ी झील बन गई है। यह हिस्सा डाउन होने के कारण पंचकुला की तरफ से छोड़ा गया पानी यहां काफी मात्र में भर गया है। जिसके एक साइड का बांध टूटकर पानी सोसाइटीयों में घुस गया है। जिस कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछली दस तारिक से हो रही बरसात के बाद यहां बाढ़ जैसे हालत है। सोसाइटीयों में पानी भरने से दो दिन पहले एक युवक की मौत भी हो गई थी। लोगे ने कहा की बाढ़ का पानी पहले ही बढ़ी मुश्किल से सूखा है और अब यह नई मुसीबत उनके ऊपर थोप दी गई है। लोगों ने कहा की यह कहां का कानून है की अपने शहर के लोगों को बचाने के लिए दुसरो लोगों को पानी में डूबाकर मार दो। लोगों ने कहा की पार्षद पुनिया के इलावा कोई भी प्रसाशनिक अधिकारी उनकी समस्या नही सुन रहा। जिससे गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी है। हलांकि पंचकुला जाने के एक दूसरा रास्ता खुला हुआ है ताकि लोगो द्वारा उसका इस्तेमाल किया जा सके। लोगों ने कहां की यदि उनकी सुनवाई न हुई तो वह यहां पक्का धरना लगा देंगे।
लोगों ने बांध बनाकर घरों में पानी घुसा से किया है इंतजाम :
पीरमुछल्ला क्षेत्र में दर्जनों सोसाइटीयों एसी है जिंनमें पानी भर गया है। लोगों ने अपनी सोसाइटियों के गेट के आगे बांध बना दिए हैं ताकि पानी उनकी सोसाइटी में न घुसे। लेकिन बावजूद इसके पानी सोसाइटीयों में घुसने के लिए कोई ना कोई रास्ता बना ही लेता है। यहां मौजूद प्रकाश टावर के लोगों ने तो गेट पर करीब तीन से चार फीट लंबी दीवार कर पक्का ही बंद कर दिया है। इसी लाइन में तीन से चार सोसाइटीयों एसी हैं जिनके मुख्य द्वार बांध लगाकर बंद कर दिए गए है। इसके इलावा पानी में बहकर आए कई सांप लोगों के घरों में घुस गए हैं। जिससे लोग बहुत बुरी तरफ सहमे हुए हैं।
हमें पीर मुछल्ला की सोसाइटी में पानी भरने की शिकायत मिली थी जिसके बाद प्रशासन की ओर से जहां से पानी ओवरफ्लो होकर प्रेमशिला की सोसाइटी में जा रहा था वहां टेंपरेरी बांध नुमा बनाकर पानी रोक दिया गया है वह पानी की निकासी के लिए एक अलग से ट्रेन खोजने की तैयारी की जा रही है
यह पढ़ें:
खट्टर सरकार शिक्षा, शिक्षक और शिष्य - सभी के प्रति जिम्मेदारियों से हाथ धोती हुई