Noida News: साइबर सेल की सक्रीयता से ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों के अकाउंट में वापस आए पैसे, इन बातों का रखें ख्याल
Noida News: साइबर सेल की सक्रीयता से ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों के अकाउंट में वापस आए पैसे, इन बातों
नोएडा। पश्चिमांचल विद्युत निगम के एमडी की फोटो और नाम का प्रयोग कर साइबर जालसाजों ने गाजियाबाद के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के साथ सवा लाख रुपये की ठगी कर ली। एमडी का मोबाइल हैक कर ठगों ने पीड़ित के पास वाट्सएप पर मैसेज भेजा। झांसे में आने के बाद इंजीनियर ने सवा लाख रुपये के गिफ्ट बाउचर खरीद लिए और ठगी का शिकार हो गए।
सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में मुनेंद्र कुमार ने बताया कि वह गाजियाबाद में विद्युत निगम में इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पश्चिमांचल विद्युत निगम के एमडी अरविंद एम बंगारी का फोटो लगे मोबाइल नंबर से उन्हें वाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले व्यक्ति में मुनेंद्र से गिफ्ट बाउचर खरीदकर भेजने की बात कही।
वाट्सएप नंबर पर एमडी की डीपी लगी होने के कारण मुनेंद्र झांसे में आ गए और अपनी बेटी के माध्यम से करीब सवा लाख रुपये का बाउचर खरीद लिया और एमडी को गिफ्ट बाउचर भेज दिया। जब गिफ्ट बाउचर एमडी के पास पहुंचा तो उन्होंने बताया कि बाउचर के लिए उन्होंने कभी आर्डर ही नहीं किया था। इसके बाद एमडी ने मुनेंद्र के पास फोन किया और उनके साथ ठगी होने की जानकारी दी। ठगी का पता चलने के बाद पीड़ित कोतवाली पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लोन कराने के नाम पर 1.80 लाख की ठगी
एक अन्य मामले में फेस वन कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ लोन कराने के नाम पर एक लाख 80 हजार रुपये की ठगी हुई है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर दस निवासी सचिन तिवारी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर लोन कराने का विज्ञापन देखकर उन्होंने एक व्यक्ति से संपर्क किया। लोन के बहाने आरोपित ने बैंक संबंधी जानकारी ली और खाते से पैसे निकाल लिए।