मसूरी में भारी बारिश से नकुसान, पुश्ता गिरने से मलबे में दबी कई गाड़ियां
Uttarakhand Weather News
मसूरी: Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में फिर मौसम ने करवट बदल ली है। गुरुवार शाम से शुक्रवार शाम तक उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश(rain in many areas) का दौर जारी है। जिससे तापमान में गिरावट आ गई है।
वहीं मसूरी में भी गुरुवार रात से बारिश हो रही है। यहां कड़ाके की सर्दी पड़ी रही है, जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं।
मलबे में कई वाहन दब गए (Several vehicles buried under the debris)
वहीं लगातार हो रही बारिश से सेवॉय होटल का पुश्ता गिर गया है, मलबे में कई वाहन दब गए हैं। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
शनिवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना (The weather pattern is likely to remain the same on Saturday as well)
जानकारी के मुताबिक दोपहर बाद मसूरी के लाइब्रेरी बाजार क्षेत्र में बाल्मिकी मंदिर के समीप सेवॉय होटल का पुश्ता गिर गया। पुश्ते के मलबे में पास में खड़े कई वाहन दबकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना है।
गुरुवार रात मसूरी में हुई ओलावृष्टि (Hailstorm in Mussoorie on Thursday night)
देहरादून और मसूरी में गुरुवार रात जोरदार बारिश हुई। इस दौरान मसूरी में ओलावृष्टि भी हुई। ऋषिकेश, कोटद्वार, रुड़की, पौड़ी व टिहरी में रात से हल्की बारिश जारी रही। जिससे मौसम में एक बार फिर से हल्की ठंडक घुल गई है। रुद्रप्रयाग में घने बादल छाए रहे और बारिश हुई।
भारी वर्षा-ओलावृष्टि का आरेंज अलर्ट जारी (Orange alert issued for heavy rain and hail)
उत्तरकाशी में जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार रात के समय हल्की वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार को उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी वर्षा-ओलावृष्टि हो सकती है। जिसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह पढ़ें:
दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया, आज मलारी में करेंगे प्रवास
आज से पहली बैठक के लिए रामनगर तैयार, पहुंचेंगे 29 देशों के 56 डेलीगेट्स
एक्सप्रेस-वे बन जाने पर दिल्ली-देहरादून की दूरी दो-ढाई घंटे में होगी पूरी: पुष्कर सिंह धामी