Delhi-NCR Water Crisis: गंगा नहर की सफाई के चलते दिल्ली के इन इलाकों में पानी की हो सकती है कमी! नोट कर लीजिये कब तक पानी नहीं आएगा
- By Sheena --
- Saturday, 14 Oct, 2023
Due to cleaning of Ganga canal water shortage in these areas of Delhi
Delhi-NCR Water Supply Close: हर साल की तरह इस बार भी गंगा नहर की सफाई के काम के चलते गाज़ियाबाद और नोएडा के कई इलाकों में 20 दिनों तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी, और आपको बतादें कि ये सप्लाई 24 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूपी के इन दोनों पड़ोसी जिलों के साथ-साथ दिल्ली में भी पानी की आपूर्ति प्रभावित रहने की संभावना है। हर साल इसी समय यूपी सिंचाई विभाग गंगा नहर में गाद निकालने का काम करता है। इस बीच नहर में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रखी गई है। गंगा नहर का निर्माण क्षेत्र की सिंचाई आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया गया था। लंबे समय बाद शहरों में जलापूर्ति शुरू की गयी।
Petrol Diesel Prices: कई राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए पंजाब में कितना है आज का दाम
यूपी के सिंचाई विभाग का कहना है कि इस नहर की सफाई हर साल मानसून के बाद की जाती है। जिससे इस नहर में पूरे वर्ष पानी की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रह सके। इस बार भी गंगा नदी की सफाई के चलते करीब 20 दिन तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी। जिससे नहर से सिल्ट को बेहतर तरीके से निकाला जा सके। हरिद्वार से गाजियाबाद के प्रताप विहार जल संयंत्र तक पानी पहुंचने में करीब 72 घंटे का समय लगता है। प्रताप विहार प्लांट में सप्लाई के लिए करीब 3 दिन का पानी स्टोर किया हुआ है।
इस तरह देखा जाए तो गंगा नहर बंद होने के बाद करीब 3 दिन तक गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली के कुछ इलाकों में गंगाजल की सप्लाई जारी रहेगी। गंगा नहर खुलने पर तीन दिन बाद पानी गाजियाबाद पहुंच जाएगा और फिर लोगों को आपूर्ति हो सकेगी। हालांकि, कई नागरिक संगठनों ने त्योहारों के दौरान गाजियाबाद और नोएडा में गंगा जल की आपूर्ति रोकने पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि इस समय जलापूर्ति के लिए वैकल्पिक प्रयास किये जाने चाहिए, ताकि लोगों को परेशानी न हो। कई लोगों ने गंग नहर की सफाई के समय पर भी सवाल उठाए और कहा कि इसका समय बदला जाना चाहिए।