UP में फेरबदल; कई जिलों के डिप्टी SP बदले, सूची में देखें किस DSP की कहां तैनाती?
DSP Transfers in UP Police
DSP Transfers in UP Police : उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है| कई जिलों के डिप्टी SP बदले गए हैं| पुलिस मुख्यालय से जारी सूची के मुताबिक, डीएसपी अजय कुमार राय को अब शाहजहांपुर भेजा गया है तो वहीं डीएसपी प्रभात राय को भदोही तैनाती दी गई है| इसी प्रकार डीएसपी नरेश कुमार को एंटी करप्शन गोरखपुर में तैनाती मिली है| डीएसपी रामप्रकाश को एंटी करप्शन प्रयागराज में तैनात किया गया है| इसके अलावा डीएसपी प्रभात कुमार को एंटी करप्शन वाराणसी में नियुक्त किया गया है|
पूरी सूची विस्तार से देखें