Drunkers Ate Ears and Tail of Dog in Bareilly

कुत्ते के दोनों कान और पूंछ खा गए शराबी, VIDEO; चखने के चक्कर में घटना को अंजाम, रोंगटे खड़े कर रही यह हैवानियत

Drunkers Ate Ears and Tail of Dog in Bareilly

Drunkers Ate Ears and Tail of Dog

Drunkers Ate Ears and Tail of Dog: उत्तर प्रदेश (UP) के बरेली (Bareilly) से रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है| यहां इंसानियत का इसकदर कत्ल हुआ है कि जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है| दरअसल, बरेली में शराबियों की एक पंगत कुत्ते के एक बच्चे (पिल्ले) के दोनों कान काटकर खा गई|

यही नहीं पिल्ले की पूंछ को भी नहीं छोड़ा गया| शराबियों ने पिल्ले की पूंछ भी काट ली और शराब के साथ चखने के रूप में खा गए| शराबियों ने नमक लगाकर कानों और पूंछ का सेवन किया| इस घटना को सुन हर कोई हैरान है और उसकी रूह कांप जा रही है| जानकारी के अनुसार, कुत्ते के बच्चे की मौत नहीं हुई है| लेकिन उसकी हालत खराब है| वह बुरी तरह से लहूलुहान था| उसका इलाज चल रहा है| बच्चा दर्द से कराह रहा है|

पुलिस में शिकायत दर्ज हुई

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दी गई है| जिसके बाद पुलिस भी आगे की बनती कार्रवाई कर रही है| पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है| पशु क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाने वाले संगठन ने भी इस अमानवीय और घिनौनी हरकत पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है|

वीडियो में देखें क्रूरता की दिल दहलाने वाली निशानी


पशु क्रूरता के मामले थम नहीं रहे

बड़ा सवाल यह है कि क्या इंसान अब जानवर होता जा रहा है? ऐसा ही है| अगर इंसान हो तो जानवरों पर ऐसा जुल्म क्यों करे| पिछले दिनों में देश में अलग-अलग जगहों से जानवरों पर जुल्म के कई मामले सामने आए हैं| जिनमें कहीं बन्दर या कुत्ते को फांसी पर लटकाया जा रहा है, कहीं कुत्ते को गोली मारी जा रही है| कहीं बकरियों और कुत्तों के साथ रेप किया जा रहा है तो कहीं किसी चूहे को पत्थर से बांधकर नाले मे डुबोकर मारने की कोशिश की जा रही है|