नशा तस्कर काबू, एक किलोग्राम गांजा बरामद
BREAKING
केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं

नशा तस्कर काबू, एक किलोग्राम गांजा बरामद

नशा तस्कर काबू

नशा तस्कर काबू, एक किलोग्राम गांजा बरामद

मोहाली।  थाना फेज-आठ की पुलिस ने एक नशा तस्कर को काबू किया है। आरोपी से एक किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ।। आरोपी की पहचान जसवीर सिंह निवासी गांव नानू माजरा थाना सोहाना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। थाना फेज-आठ के एसएचओ इंस्पेक्टर अजीतेश कौशल ने इसकी पु‌ष्टि की। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही आरोपी की सप्लाई चेन तोड़ी जाएगी। जानकारी के मुु‌ताबिक थाना फेज-आठ की पुलिस ने कुंभड़ा चौक पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक व्यक्ति सोहाना साइड से चंडीगढ़ की तरफ आ रहा था । इस दौरान वह पुलिस को देखकर भाग गया। साथ ही पीछे की तरफ मुड़ने लगा। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उससे गांजा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर‌ लिया।