Drizzle in Chandigarh and Punjab areas since Monday morning

चंडीगढ़ और पंजाब के इलाकों में सोमवार सुबह से बूंदाबांदी: बारिश से बढ़ गई ठंड,भिगो दिये लोग व फसलें

rainDrizzle in Chandigarh and Punjab areas since Monday morning

Drizzle in Chandigarh and Punjab areas since Monday morning

Drizzle in Chandigarh and Punjab areas since Monday morning- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I चंडीगढ़ व पंजाब में पहली बारिश के बाद ठंड ने कंपकंपाना शुरू कर दिया है। सोमवार को ट्राईसिटी व आसपास के इलाकों में लगातार बूंदाबादी होती रही। एक वक्त ऐसा रहा जब ठीकठाक बारिश भी हुई। इससे यकायक ठंडी हवा के झोंके चलने शुरू हो गये। लोगों के हाथ-पैर कांप गये। लोग कई जगहों पर बूंदाबादी के बीच अलाव भी सेकते दिखाई दिये। इस हल्की बूंदाबादी को  फसलों के लिये भी वरदान बताया जा रहा है हालांकि बारिश  होने में थोड़ी देर हुई है।

26 दिसंबर की रात से पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ का तापमान बढक़र 7 डिग्री के आसपास पहुंच गया। शीतलहर के बाद अब लोगों को कोहरे के शुरु होने की आशंका है। खासतौर से पंजाब और हरियाणा के इलाकों में। 25 दिसंबर तक पंजाब में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। ट्राईसिटी में सोमवार को सुबह से ही बादल छाए हुए रहे। मौसम विभाग ने पंजाब के 5 जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, लुधियाना, बरनाला और बठिंडा में कोहरा छाए रहने के आसार हैं। अनुमान है कि खुले इलाकों में यह कोहरा ज्यादा परेशान करेगा।

साइक्लोन सर्कुलेशन हुआ एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब सहित चंडीगढ़ व आसपास के इलाकों में साइक्लोन सर्कुलेशन के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। वहीं, पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर भी एक और चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है जिसके बाद पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा के मैदानी इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं ठीकठाक बारिश हुई है। विभाग ने बताया कि 26 दिसंबर की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। जिसके बाद 26 दिसंबर को एक-दो स्थानों पर और 27 दिसंबर को पूरे पंजाब में बारिश के आसार हैं।

चंडीगढ़, मोहाली व आसपास के जिलों की स्थिति

चंडीगढ़: हल्की धुंध रहने का अनुमान था। सोमवार को तापमान 7 से 22 डिग्री के बीच रहा

पटियाला- कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की गई थी। तापमान 6 से 21 डिग्री के बीच रहा

मोहाली- सोमवार सुबह हल्की धुंध रहने का अनुमान था। तापमान 10 से 22 डिग्री के बीच रहा