दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 19 पर बघौला के समीप घंटों जाम से जुझते रहे वाहन चालक

दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 19 पर बघौला के समीप घंटों जाम से जुझते रहे वाहन चालक

Drivers Struggled with Traffic Jam

Drivers Struggled with Traffic Jam

_विभाग व ठेकेदार की लापरवाही के चलते जर्जर सर्विस लेन पर बने गहरे गड्डे में गिरकर चोटिल होते रहे वाहन चालक

भारी भ्ररकम टोल वसूली के बाद भी नहीं मिल रहा है वाहन चालकों को सुहाना सफर

_जान जोखिम में डालकर सफर तय करने को मजबूर रहे वाहन चालक

फरीदाबाद दयाराम वशिष्ठ: Drivers Struggled with Traffic Jam: प्रदेश व केंद्र सरकार द्यारा लोगों की सुविधाओं के लिए विकास कार्यों के तहत अनेकों परियोजनाओं पर भले ही करोडों रूपये बहाया जा रहा है, लेकिन संबंधित विभागों व ठेकेदारों की लापरवाही के कारण ये विकास लोगों के लिए विनाश साबित हो रहे हैं। इसी तरह का मामला राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव बघौला में देखने को मिला। जहां फ्लाईओवर निर्माण पर करोडों रूपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन यहां वाहन चालक गड्ढा युक्त पानी में डूबे सर्विस लेन से निकलने को मजबूर हैं। शुक्रवार को कई दुपाहिया व तिपाहिया वाहन चालक गड्डे में गिरकर घायल हो गए, अपितु ईंटों से लदा ट्रैक्टर पलट जाने से बडा हादसा होते होते टला। गड्ढा युक्त जर्जर सर्विस लेन के चलते यहां आए दिन सुबह व शाम के वक्त लंबा जाम लगा रहता है, बावजूद किसी का ध्यान इस ओर नहीं।

गत सात जून 2023 को हुआ था शिलान्यास

स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने गत वर्ष सात जून 2023 को 21.44 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वीयूपी का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया था। उस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने दावा किया था कि 15 माह में पुल का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन पुल का निर्माण कार्य इसी गति से चला तो अभी इसे पूरा होने में एक वर्ष का समय और लग सकता है।

छह लेन पुल बनाने का निर्माण कार्य चौधरी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लेन संकरी है, ट्रैफिक ज्यादा होने से प्रतिदिन लंबा जाम लगा रहता है। जाम में सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को होती है। बड़े वाहनों की वजह से छोटे वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा है। इस रोड पर गुजरने वालों को गदपुरी में भारी टोल देना होता है, बावजूद इसके वाहन चालकों को हर दिन घंटों जाम में फंसना पड रहा है। भीष्म गर्मी में यहाँ से गुजरने वालों के पसीने छूटे रहते हैं।  वाहन चालक जाम में फंस गए, तो घंटों निकलने में लग जाता है और इस उमस भरी गर्मी में लोग पसीने-पसीने हो जाते हैं।

Drivers Struggled with Traffic Jam

जान हथेली पर रखकर उल्टी सीधी दिशा में चलते हैं वाहन चालक 

औधोगिक इलाका होने के कारण यहाँ वाहनों के उल्टी सीधी दिशा में चलने के कारण भी यह जाम की सिथिति बनी रहती है। फरीदाबाद से पलवल जाने वाले वाहन चालक जाम से बचने के लिए ततारपुर व दूधौला होकर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। इससे इन दोनों मार्गों पर भी जाम लगा रहता है। कुछ वाहन चालक बघोला गॉव की फिरनी से होकर जनोली मोड़ तक पहुँचते है, इससे कई बार वाहन चालक गॉव के अंजान रास्तों में जाकर फंस जाते है।

एंब्यूलेंस भी फंसी रही जाम में

आगरा, मथुरा व पलवल की ओर से गंभीर मरीजों को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया जाता है,ऐसे में मरीज के लिए एक एक पल जीवन बचाने के लिए कीमती रहता है, लेकिन एंब्यूलेंस चालक भी इस जाम में फंसे रहते हैं।

 गांव के युवाओं ने बचाई लोगों की जान

जर्जर सर्विस लेन के गड्ढों से निकलते वक्त दुपाहिया व तिपाहिया वाहन चालक शुक्रवार को चोटिल होते रहे, लेकिन गांव के युवाओं ने भी खूब मानवता दिखाई। सचिन व सतवीर के अलावा काफी संख्या में युवाओं ने शुक्रवार को कई लोगों की जान बचाई। सवारियों से भरा तिपाहिया गिरते ही गांव के युवाओं ने दौडकर तिपाहिया को उठाते हुए पानी में गिरे लोगों को उठाया। इसी तरह गड्डे में गिरी एक बाइक पर सवार युवक, पत्नी व उसके बच्चों को उठाते हुए उन्हें सकुशल बाहर निकाला, हालांकि चोटिल होने के कारण बच्चे व महिलाएं बिलखती रही।

क्या कहते हैं गांव के सरपंच

Drivers Struggled with Traffic Jam

बघौला गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम का कहना है कि गांव के लोग अतिक्रमण हटा चुके हैं, फिर भी एनएचएआई ने नाली का निर्माण नहीं कराया है। इसके चलते प्रतिदिन हजारों वाहन चालक जर्जर सर्विस लेन के चलते जाम में फंसे रहते हैं।

यह भी पढ़ें:

हरियाणा में राजनीतिक पार्टियों को सौंपा हरित घोषणापत्र; सिटीजंस ग्रुपों ने कहा- मेनीफेस्टो में शामिल हों हरियाणा को हरा-भरा रखने के मुद्दे

हरियाणा चुनाव में फिर वही अहम सवाल; चौधर की जंग में कौन मारेगा बाजी, इस बार किसका दबदबा, दिलचस्प रही है हरियाणवी राजनीति

हरियाणा BJP अध्यक्ष का ऐलान; विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे मोहन लाल बडौली, अभी सोनीपत में राई विधानसभा सीट से विधायक