Driver recruitment is being done under CCTV camera surveillance
BREAKING

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जा रही है ड्राइवर भर्ती

Driver recruitment is being done under CCTV camera surveillance

Driver recruitment is being done under CCTV camera surveillance

बिलासपुर: कैमरे की निगराानी में की जायेगी ड्राइवर  की भर्ती। जी हां! जिला बिलासपुर में आजकल ड्राइवर भर्ती चल रही है, जिसके चलते हमीरपुर डिविजन में लगभग 4500 पद ड्राइवरों के के भरे जाने हैं। आर एम बिलासपुर जे एस चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि इस इस संदर्भ में तैयारियां के दिनों से चल रही है हमीरपुर से डीएम साहब ने भी दौरा किया है।

इसके लिए ट्रेक तैयार किया गया है और उनके इंस्ट्रक्टर पहले गाड़ी चला कर चेक कर चुके हैं और पूरा ट्रैक चेक किया गया है। हालांकि टेस्ट लेने से पहले भी अभ्यार्थियों के सामने भी ट्रेक पर गाड़ी चला कर बताई जाती है। उन्होंने कहा कि लगभग 45 में 46 दिन यह भर्ती चलेगी और इसमें पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है।

सीसीटीवी कैमरे जगह-जगह लगाए गए हैं और लगभग 8 कैमरे लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरे की फुटेज बाद में रिजल्ट के साथ हेड ऑफिस को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/shimla-municipal-elections-2023

https://www.arthparkash.com/president-of-india-draupadi-murmu-to-be-the-part-of-hpu-dikshant-samaroh