Driver High Voltage Drama in Punjab: पंजाब में ड्राइवर का हाईवोल्टेज ड्रामा, चालान के डर से बीच सड़क पर जा लेटा

पंजाब में ड्राइवर का हाईवोल्टेज ड्रामा: चालान के डर से बीच सड़क पर जा लेटा, ट्रैफिक कर दिया जाम, पुलिस भी हो गई हैरान

Driver High Voltage Drama in Punjab

Driver High Voltage Drama in Punjab

Driver High Voltage Drama in Punjab: पंजाब में चालान के डर से एक ड्राइवर ने बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा खड़ा कर दिया| ड्राइवर की इस हरकत के चलते मौके पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई और इस दौरान पुलिस को भी काफी हैरानी का सामना करना पड़ा| दरअसल, यह पूरा मामला पंजाब के लुधियाना का है|

जानकारी के मुताबिक, यहां जगराओं पुल पर जब एक महिन्द्रा पिकअप ड्राइवर को ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोका गया तो वह सीधा बीच सड़क पर जा लेटा| गाड़ी के ओवर वेट होने चलते ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवर को रोका था| लेकिन पुलिस को ये नहीं पता था कि ड्राइवर ऐसा भी कुछ कर देगा| ड्राइवर के अचानक कारनामे को पुलिस भी नहीं समझ पाई|

Driver High Voltage Drama in Punjab
Driver High Voltage Drama in Punjab

हालांकि, बाद में पुलिस ने ड्राइवर को सड़क से तत्काल उठाने की कोशिश की| मगर बताते हैं  कि, ड्राइवर उठने के लिए राजी नहीं था और ऊपर से वह पुलिस के साथ विवाद करने लगा| इधर, ड्राइवर के बीच सड़क पर लेटे होने के चलते ट्रैफिक के आवागमन में बड़ी समस्या पैदा हो रही थी|

Driver High Voltage Drama in Punjab
Driver High Voltage Drama in Punjab

पुलिस PCR को मौके पर बुलाया गया

ड्राइवर की हरकत को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने पुलिस PCR को मौके पर बुलाया और जिसके बाद आगे की कार्रवाई की गई| ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, ड्राइवर का कहना है कि उसने यह हरकत मानसिक रूप से परेशान होने के चलते की| ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि, मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति किसी तरह का वाहन आदि नहीं चला सकता है| इसे लेकर भी आगे की कार्रवाई की जाएगी|