पंजाब में ड्राइवर का हाईवोल्टेज ड्रामा: चालान के डर से बीच सड़क पर जा लेटा, ट्रैफिक कर दिया जाम, पुलिस भी हो गई हैरान
Driver High Voltage Drama in Punjab
Driver High Voltage Drama in Punjab: पंजाब में चालान के डर से एक ड्राइवर ने बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा खड़ा कर दिया| ड्राइवर की इस हरकत के चलते मौके पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई और इस दौरान पुलिस को भी काफी हैरानी का सामना करना पड़ा| दरअसल, यह पूरा मामला पंजाब के लुधियाना का है|
जानकारी के मुताबिक, यहां जगराओं पुल पर जब एक महिन्द्रा पिकअप ड्राइवर को ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोका गया तो वह सीधा बीच सड़क पर जा लेटा| गाड़ी के ओवर वेट होने चलते ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवर को रोका था| लेकिन पुलिस को ये नहीं पता था कि ड्राइवर ऐसा भी कुछ कर देगा| ड्राइवर के अचानक कारनामे को पुलिस भी नहीं समझ पाई|
हालांकि, बाद में पुलिस ने ड्राइवर को सड़क से तत्काल उठाने की कोशिश की| मगर बताते हैं कि, ड्राइवर उठने के लिए राजी नहीं था और ऊपर से वह पुलिस के साथ विवाद करने लगा| इधर, ड्राइवर के बीच सड़क पर लेटे होने के चलते ट्रैफिक के आवागमन में बड़ी समस्या पैदा हो रही थी|
पुलिस PCR को मौके पर बुलाया गया
ड्राइवर की हरकत को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने पुलिस PCR को मौके पर बुलाया और जिसके बाद आगे की कार्रवाई की गई| ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, ड्राइवर का कहना है कि उसने यह हरकत मानसिक रूप से परेशान होने के चलते की| ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि, मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति किसी तरह का वाहन आदि नहीं चला सकता है| इसे लेकर भी आगे की कार्रवाई की जाएगी|