नालागढ़ स्वारघाट मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर गिरने से चालक की मौत
नालागढ़ स्वारघाट मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर गिरने से चालक की मौत
नालागढ़ रितिक
नालागढ़ स्वारघाट मार्ग पर कुडलू में एक वाहन अनियंत्रित होकर नीचे गिरा जिसमें मौके पर ही चालक की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस ने सब को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ और शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया पुलिस ने बताया कि नालागढ़ स्वारघाट मार्ग पर डारलाघाट से आ रहे एक वाहन न. Hp11c3567कुंडलू के पास जो कि अनियंत्रित होकर पहले ढांक से टकराया फिर नीचे गिरा जिसमे चालक गोपाल सिंह निवासी बडोग की मौके पर ही मोत हो गई । डीएसपी नालागढ़ अमित यादव ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया की ट्रक हादसे में चालक की मौत हुई पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है