स्कूल वैन में छात्रा से ड्राइवर ने की हैवानियत, फिर टीचर-प्रिंसिपल ने की घिनौनी हरकत
BREAKING
पत्नी ने बताया- आतंकियों ने हिंदू-मुस्लिम पूछकर पति को मार डाला; कह रहे थे कलमा पढ़ो, कानपुर के शुभम की 2 महीने पहले हुई थी शादी प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान; कहा- आतंकियों को अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया, अकल्पनीय सजा देंगे, अंत तक नहीं छोड़ेंगे केंद्र सरकार ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई; शाम इतने बजे होगी यह बड़ी बैठक, कांग्रेस ने कहा- सरकार जो भी कदम उठाए, हम उसके साथ जम्मू-कश्मीर से एक और दुखद खबर; आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना का जवान शहीद, ऑपरेशन अभी जारी, ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही वाईएस जगन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, आंध्र पीड़ितो को केंद्रीय सहायता का आग्रह किया।

स्कूल वैन में छात्रा से ड्राइवर ने की हैवानियत, फिर टीचर-प्रिंसिपल ने की घिनौनी हरकत

Driver Brutally Assaults Student

Driver Brutally Assaults Student

कल्याणपुर : Driver Brutally Assaults Student: केशव पुरम स्थित एक निजी स्कूल के वैन चालक ने स्कूल जाने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ रास्ते में दुष्कर्म किया, जिससे वह बेहोश हो गई। स्कूल पहुंचकर छात्रा ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी शिक्षिका को दी। जिसके माध्यम से स्कूल प्रबंधक को जानकारी हुई।

स्कूल प्रबंधन ने छात्रा को घर में न बताने की बात कहकर दूसरे ड्राइवर के साथ घर भेज दिया। घर जाकर छात्रा ने स्वजन को जानकारी दी। स्वजन का आरोप है कि, स्कूल प्रबंधन से बात करने पर उन्होंने घटना को गंभीरता से नहीं लिया और स्कूल आकर बैठ कर बात करने को कहा। स्वजन की तहरीर पर वैन चालक, शिक्षिकाओं और प्रधानाचार्या समेत पांच लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

विनायकपुर निवासी ग्यारह वर्षीय बालिका केशवपुरम के एक निजी स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा है। छात्रा को घर से लाने ले जाने के लिए स्कूल की वैन है। शुक्रवार सुबह आठ बजे छात्रा वैन से स्कूल जाने के लिए निकली। छात्रा ने बताया कि रास्ते में वैन चालक बंबा रोड निवासी कल्लू ने गाड़ी किनारे खड़ी कर उससे दुष्कर्म किया, जिससे वह बेहोश हो गई।

होश आने पर कल्लू किसी को न बताने की धमकी देकर स्कूल छोड़ आया। छात्रा ने अपने साथ हुई घटना की बात कक्षा की दो शिक्षिकाओं को बताई। शिक्षिकाओं से बात प्रधानाचार्या और स्कूल प्रबंधक तक पहुंची, लेकिन उन्होंने छात्रा को घर में न बताने को कहा। स्कूल प्रबंधन ने वैन चालक बदलकर छात्रा को घर भेज दिया।

छात्रा के स्वजन का आरोप है कि घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने स्कूल प्रबंधन को फोन किया तो उन्होंने चालक को निकाल देने की जानकारी दी, और स्कूल आकर बैठ कर बात करने को कहा।

स्वजन की तहरीर पर रावतपुर पुलिस ने आरोपित वैन चालक कल्लू को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वैन को जब्त कर लिया है। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित कल्लू व विद्यालय के चार अन्य लोगों सहित पांच के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह पढ़ें:

जेल में गुजरी कई कंपनियों के मालिक कमर अहमद की रात, 100 करोड़ की GST चोरी में हुई है गिरफ्तारी

यह आईएएस चर्चा में: बेटे का एडमिशन कराया आंगनबाड़ी में, खेलते-खेलते सीख रहा ए, बी, सी, डी

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच ओपी राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, तस्वीर शेयर कर की ये मांग