ग्रामीणों को पीने का पानी भी बंद: देश के अंदर के खोखलापन को अंतरराष्ट्रीय अखबार छाप रहा फिर भी शर्म नहीं ?

ग्रामीणों को पीने का पानी भी बंद: देश के अंदर के खोखलापन को अंतरराष्ट्रीय अखबार छाप रहा फिर भी शर्म नहीं ?

Drinking water supply to villagers also stopped

Drinking water supply to villagers also stopped

( अर्थप्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )

  अमरावती : Drinking water supply to villagers: (आंध्र प्रदेश) राज्य में तेलुगु देशम पार्टी के नेताओं की अराजकता और अत्याचार अंतर्राष्ट्रीय अखबारों में छपने के बाद भी तनिक भी देश की राजनीतिज्ञ और सत्ताधारी पार्टियों को शर्म तक नहीं है और देश का इमेज को बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्राएं करते रहें और देश के अंदर ही खोखलापन को अंतरराष्ट्रीय अखबार छपते रहे यही है वर्तमान केंद्र सरकार और राज्य सरकार की हरकतें यहां देखिए आंध्र के प्रकाशन जिले में मंडल के गोब्बूरु पेयजल की अव्यवस्था बनाने के पीछे बहुत चर्चा में है 
    हाल अब तक तोड़फोड़ अराजकता तो किया हत्याएं भी किया घरों में आग भी तक लगा दिए  अब सबसे बड़ी क्रूर हरकत अब पानी पीने की व्यवस्था रद्द करने के आदेश देकर सप्लाई रोकने का प्रयास किया है

       उक्त ग्राम में सैकड़ो परिवार रहती है जहां टैंकरों से पेयजल आपूर्ति का ठेका न मिल पाने के वजह से गांव में पेयजल आपूर्ति बंद हो गई है।  जिसके चलते ग्रामीणों ने खाली मटके और कूड़ेदानों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना दिया।  प्रकाशम जिले के पेद्दाराविडु मंडल के गोब्बुर में ताजे पानी की कमी को पूरा करने के लिए सरपंच अंगिरेकुला आदिनारायण टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति कर रहे हैं।  हालाँकि, क्योंकि पंचायत ने इस जल आपूर्ति अनुबंध को टीडीपी नेताओं को आवंटित करने का प्रस्ताव पारित नहीं किया, इसलिए आरडब्ल्यूएस अस्सिटेंट इंजीनियर के माध्यम से गांव में पीने के पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई।  शनिवार से टैंकर नहीं आने से पेयजल के जरूरतमंद लोग परेशान रहे।  वे टीडीपी नेताओं के व्यवहार से नाराज थे.  उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाली डिब्बे लेकर लगभग एक घंटे तक डेरा डाला और कहा,  "क्या लोगों को ताज़ा पीने पानी मिल सकता है ?"    इससे मामला बहुत गंभीर लगता है फनी तेलुगू देशम पार्टी के लोग किस हद तक एनडीए के आड़ में अमानवी हरकतें कर रहा है यह स्पष्ट है

यह प्रश्न चिन्ह तेलुगू देसम और वाईएसआर पार्टी का नहीं है यह सीधा-सीधा एनडीए सरकार की बैंड बजाने की कोशिश है क्योंकि तेलुगु देशम ऐसे भी जीतने से रहा हारना तो था ही तो उन्होंने सोचा कि एनडीए के साथ इधर भाजपा, जनसेना, का गठबंधन कर अब अपनी बदला अन्य राजनीतिक दलों से लेने की योजना बनाया लेकिन यहां पर पूरे राज्य में बदनाम एनडीए सरकार हो रही है और जिसमें भाजपा केंद्र में होने की वजह से लोग भाजपा को ही दोष दे रहे हैं बच्ची खुशी भाजपा की इमेज जो है बहुत बुरी तरह राज्य में बदनाम हो रही है पूरे दुनिया में पेयजल व्यवस्था करने की एक विशेष योजनाएं बनाई जा रहे हैं और वहीं पर सत्ताहीन सरकार को तंग करने के लिए सत्ता में बैठे तेलुगु देशम के लोग पानी का सप्लाई करने वाले का ठेका नहीं मिला तो ठेकेदार के कहने पर सचिवालय स्तर के अधिकारी अपनी बंद कर देना एक दुर्भाग्य पूर्ण घटना है अब इस मामले को कुछ अधिवक्ता गांव में पहुंचे और सारे लोगों के बयान लिए अब वह चाहते हैं कि इसको पेयजल व्यवस्था को लेकर कोर्ट में टेबल तलब करेंगे जब एक सुदूर अंचल गांव की यह हालत है तो ग्रामीण इलाके में जंगली इलाके में लोग कैसे परेशान हो रहे हैं इसका अंदाजा लगाया साथ जा सकता है अब इस मामले को पेयजल व्यवस्था के अभाव पैदा करने की स्थिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जज श्री चंद्रचूड़ जी को भी पत्र प्रेषित करने का योजना बना लिया है और साथ में राष्ट्रपति को भी दुर्भाग्य यह भी है कि विपक्ष कई बार राष्ट्रपति को राज्यपाल कोराज्य में हो रही अराजकता की पत्र देने के बाद भी अगर ऐसी हालत है तो निश्चित भारतीय जनता पार्टी आंध्र को सत्यानाश करने के उद्देश्य से काम कर रही है यह तय हो चुका है 

एक और इसी जिले में एवं के घोटाले हरदा पास होने की स्थिति आ गई है अंगोल से चुनाव लड़े बालिनेनी पूर्व मंत्री हाई कोर्ट में  तलब कर चुनाव में हेरा फेरी के 12 पोलिंग बूथ का पैसा जमा करते हुए वेरीफिकेशन Evm तथा VV Pet की वेरिफिकेशन और जांच करने की मांग की क्योंकि मतदाता जितने मत दिए उससे अधिक मत पढ़ने का सवाली नहीं उठता लेकिन इस क्षेत्र में ऐसा हुआ है और उसे घटना को लेकर तेलुगु द सम पार्टी राज्य के चुनाव आयोग के साथ 60 घाट करते हुए 20 दिनों में 20 दिनों के अंदर बीवी पेट के मतों को आग लगाने का एक आदेश जारी किया जबकि 45 दिन मत पत्र रहना जरूरी है यह संवैधानिक ढंग से चुनाव आयोग के निर्देश है जबकि 20 दिनों के अंदर मत इस जलाने का पीछे यही उद्देश्य है कि फर्जी मतदाता का भंडाफोड़ना हो जाए और स्थिति से राज्य में कई जगह यह मामला पल पकड़ने लगा उसे तिथि से नाराज होकर लोगों ने इस क्षेत्र में पानी की सप्लाई बंद करके तंग करने की साजिश रच रहे हैं वाक्य में या मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के लायक है और जाएगा यह कहते हुए अधिवक्ता संघ ने वाईएसआर लीगल सेल ने मामला दायर करने के फिराक में है

यह भी पढ़ें:

अमेरिका में देह व्यापार.. सात भारतीय गिरफ्तार

आंध्र में अनैतिक व अराजकता शासन के लिए सीएम नायडू की कारण : वाय एस जगन

चंद्रबाबू, इससे ज्यादा बेशर्मी क्या हो सकती है?: वाईएस जगन