गांव मौली बैदवान में चार दिन से पीने वाले पानी का संकट
गांव मौली बैदवान में चार दिन से पीने वाले पानी का संकट
मोहाली। शहर के सेक्टर ८० से बिल्कुल सटे गांव मौली बैदवान में गत चार दिनों से पीने वाले पानी की सपलाई ठप्प पड़ी है। जिस कारण गांव निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। मजबूरन लोगों को ज्यादा पैसे खर्च कर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे है। अभी भी लोगों को यह नहीं पता चल रहा है कि पानी की सप्लाई कब बहाल होगी। गांव के लोगों ने बताया कि गांव में पानी की सप्लाई टयूबवेल के जरिए होती है। तीन दिनों से टयूबवेल में लगी मोटर खराब होने के बाद अभी तक ठीक नहीं हो पाई है और अभी ठीक हो कर मोटर लगाने में तीन से चार दिन ओर लग सकते हैं। गांव के लोगों ने बताया कि शनिवार को संबंधति विभाग के अधिकारियों को बार बार फोन करते रहे परंतु कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद उनको मजबूरन पानी के टैंकर मंगवाने पड़े। लोगों ने डीसी से गुहार लगाई कि पहल के आधार पर मामले को निपटाया जाए।