रोज़ खाली पेट पिएंगे ज़ीरा-सौंफ और धनिये का पानी, तो होंगे ये फायदे!
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

रोज़ खाली पेट पिएंगे ज़ीरा-सौंफ और धनिये का पानी, तो होंगे ये फायदे!

 रोज़ खाली पेट पिएंगे ज़ीरा-सौंफ और धनिये का पानी

रोज़ खाली पेट पिएंगे ज़ीरा-सौंफ और धनिये का पानी, तो होंगे ये फायदे!

वजन कम करने के लिए वर्कआउट के साथ ही कुछ ऐसी चीजों का सेवन करना जरूरी होता है, जो कम ही दिनों में वजन कम करने की प्रक्रिया को बढ़ा सकते हैं. कुछ ऐसी नेचुरल चीजें आपके किचन में मौजूद होती हैं, जिनके नियमित सेवन से आप वजन कम कर सकते हैं. इनके सेवन से कोई नुकसान भी शरीर को नहीं होता है. वजन कम करने के लिए कुछ वेट लॉस ड्रिंक जैसे जीरा, सौंफ और धनिया वाला पानी पीना शुरू कर दें. यह एक डिटॉक्स ड्रिंक है, जो वजन को कम करने में मदद करता है.

जीरा खाने के फायदे
एक रिपोर्ट के अनुसार, जीरा मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती है. पाचन शक्ति को बेहतर करती है. गर्मी के महीने में इसका सेवन करना फायदा पहुंचाता है. इसमें पोटैशियम, कैल्शियम, कॉपर भी भरपूर होता है. इसके अलावा, यह आयरन का भी अच्छा स्रोत है, जो प्रतिरक्षा को बढ़ाने का काम करती है. जीरे में एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ता है.

धनिया खाने के फायदे
धनिया वजन कम करने में मदद करती है. यह शरीर में जमा अतिरिक्त पानी को निकालती है. इसमें एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. त्वचा के लिए हेल्दी होती है. धनिया के बीज ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करते हैं. यह हृदय और मस्तिष्क दोनों के स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाते हैं.

सौंफ खाने के फायदे
सौंफ गर्मियों में होने वाली त्वचा संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए बहुत अच्छा होता है. शरीर को ठंडा रखता है. यह हार्मोन को संतुलित करने में मदद करता है. पाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाता है. चयापचय को बढ़ावा देता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है. सौंफ रक्त को भी शुद्ध करता है. अपच और कब्ज को दूर करता है. कैंसर के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है. यदि आप वजन कम करना चाहते हैं, तो जीरा, धनिया और सौंफ से तैयार पानी का सेवन नियमित रूप से करें. इस हेल्दी पेय से अपने दिन की शुरुआत करें और एक्सरसाइज करने के साथ ही हेल्दी डाइट लें.

जीरा, सैंफ, धनिया वाला पानी यूं करें तैयार
जीरा, सौंफ, धनिया वाला डिटॉक्स वॉटर बनाने के लिए एक बड़े गिलास पानी लें. इसमें एक चम्मच धनिया, जीरा और सौंफ के बीज भिगो दें. पानी को पूरी रात ऐसे ही रहने दें. फिर इसे दो से तीन मिनट उबाल लें. इसे छान लें और ठंडा होने पर पी लें. इसे आप और भी ज्यादा पौष्टिक बनाना चाहते हैं, तो इसमें सेंधा नमक या नींबू का रस भी मिला सकते हैं.