पुलिस की वर्दी पहन बन गया दरोगा, लोगों पर दिखाता था रौब, हुआ पर्दाफाश

पुलिस की वर्दी पहन बन गया दरोगा, लोगों पर दिखाता था रौब, हुआ पर्दाफाश

Fake SI Arrested

Fake SI Arrested

Fake SI Arrested: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से पुलिस ने कथित तौर पर फर्जी दरोगा(fake constable) बनकर ठगी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया(man arrested) है. मुंह पर लंबी दाढ़ी, आंखो में काजल, शरीर पर पुलिस की वर्दी(police uniform) ऐसा हुलिया बनाकर शाहवेज़ पुलिस को और आम जनता को चकमा दे रहा था. वहीं, तेजगढ़ी पुलिस चौकी के पास(near police station) ही लोगो से वर्दी का रौब दिखाकर वसूली कर रहा था. इस पर पुलिस को शक हुआ था उसे हिरासत में ले लिया गया.

वहीं, पुलिस ने जब उसकी असलियत जाननी चाहिए तो शुरुआत में पुलिस को अपना नाम भी झूठ बोल कर अंजू सैनी बताया, जैसे जैसे पुलिस ने पूछताछ के सख्ती की तो पता चला की अंजू सैनी जिसने दरोगा की वर्दी में राजेंद्र सिंह की नेम प्लेट लगा रखी है वो असली में मुजफ्फरनगर का रहने वाला शाहवेज़ है.

जानिए क्या है मामला?

दरअसल, मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी पुलिस चौकी के सामने खाकी वर्दी पहनकर वसूली के लिए लोगों पर रौब गालिब करने वाला फर्जी के दरोगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने 2000 की वर्दी खरीदी थी और उस पर दो तारे अलग से लगवाए थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उस पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जहां शाहवेज़ चौराहा पर खड़े होकर आने-जाने वाहन चालकों को रोक रहा था और उनसे वाहन के कागज दिखाने के बहाने वसूली कर रहा था. इस दौरान जब पुलिस कि नजर उस पर पड़ी तो संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया.

कई घंटों तक पुलिस कर रहा गुमराह

फर्जी दरोगा कई घंटो तक पुलिस को अलग अलग तरह से गुमराह करता रहा. हालांकि, पुलिस को भी उसका हुलिया देखकर शक हो रहा था.पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पहले तो अंजू सैनी जानसठ, मुजफ्फरनगर का रहने वाला बताया.

पुलिस ने थाने में अंजू के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया. थाने से कोर्ट में पेश करते हुए दोबारा से पड़ताल की गई तो उसके बाद पता चला कि आरोपी का नाम ना तो अंजू है. उसने पुलिस को आंखो में धूल झोंकने के लिए गलत नाम बताया. जहां उसका असली नाम शाहवेज निकला.

SP सिटी बोले- आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR दर्ज

इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि शनिवार को सुबह आरोपी दरोगा को तेजगढ़ी चौकी के पास देखा गया था, जब फर्जी दरोगा की गतिविधियों पर शक हुआ तो चौकी इंचार्ज ने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया.

पीयूष सिंह ने बताया कि आरोपी मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया गया है.वहीं, आरोपी को शनिवार में ही कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

यह पढ़ें: