यूपी के इस मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू, कहा- 'मर्यादित कपड़े पहनें, नहीं तो बाहर से दर्शन करें'

यूपी के इस मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू, कहा- 'मर्यादित कपड़े पहनें, नहीं तो बाहर से दर्शन करें'

Khatu Shyam Temple Dress Code

Khatu Shyam Temple Dress Code

हापुड: Khatu Shyam Temple Dress Code: उत्तर प्रदेश के हापुड स्थित खाटू श्याम मंदिर (Hapur Khatushyam temple) में अगर श्रद्धालु फटी जिंस, हाफ पैंट, स्कर्ट जैसे भड़काऊ कपड़ों में दर्शन के लिए जाते हैं, तो उनको मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा. यहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब ड्रेस कोड का पालन करना होगा. इसको लेकर मंदिर कमेटी की ओर से एक दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है.

मंदिर कमेटी ने बोर्ड लगाकर ड्रेस कोड के निर्देशों को लिखा है. साथ ही श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मर्यादित कपड़ों में ही मंदिर परिसर में प्रवेश करें. अगर कोई श्रद्धालु कटी-फटी जिंस पहनकर मंदिर में आने की कोशिश करता है, तो उसे अनुमति नहीं मिलेगी.मंदिर कमेटी की ओर से कहा गया है कि छोटे कपड़े जैसे हाफ पैंट, बर्मुडा, मिनी स्कर्ट और नाइट शूट पहनकर आने वाले श्रद्धालु भगवान का दर्शन बाहर से ही करें.

बालाजी मंदिर कमेटी ने भी जारी किया था निर्देश (Balaji temple committee had also issued instructions)

वहीं, मंदिर कमेटी के इस निर्णय का कई श्रद्धालुओं ने स्वागत किया है. एक श्रद्धालु नवीन गोयल ने कहा है कि मंदिर आस्था का केंद्र होता है. मर्यादित कपड़ों में ही मंदिर जाना चाहिए. यह अच्छा निर्णय है. बता दें कि इससे पहले इसी साल मई में मुज्जफरनगर शहर में स्थित प्रसिद्ध बालाजी मंदिर कमेटी ने भक्तों के लिए कुछ इसी तरह का दिशा-निर्देश जारी किया गया था. इस मंदिर में भी हाफ पेंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट जैसे कपड़े नहीं पहनकर आने की अपील की गई थी.

इन मंदिरों में भी ड्रेस कोड लागू (Dress code is also applicable in these temples)

बताया जा रहा था बालाजी मंदिर में भड़काऊ कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर शिकायतें आई थीं, जिसके मद्देनजर मंदिर कमेटी के लोगों ने आपस में विचार विमर्श किया. इसके बाद ड्रेस कोड के नियमों को लागू करने का निर्देश दिया. वहीं, इसी साल शिमला के एक दिगंबर जैन मंदिर में भी भड़काऊ कपड़े पहनकर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी.

यह पढ़ें:

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमलावरों की कार बरामद, पुलिस ने 4 संदिग्धों को लिया हिरासत में

यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की खरीद-बिक्री पर रोक, आदेश जारी

प्रेम विवाह रचाने वाली युवती की सिर में गोली मारकर हत्या