Dress code enforced for devotees at Jain temple in Shimla

शिमला के जैन मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया

Dress code enforced for devotees at Jain temple in Shimla

Dress code enforced for devotees at Jain temple in Shimla

शिमला:यहां के जैन मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए भी ड्रेस कोड लागू किया गया है। शहर के मिडिल बाजार स्थित जैन मंदिर के बाहर दिगंबर जैन सभा ने बाकायदा बोर्ड लगा दिया है, जिसमें लिखा है कि मिनी स्कर्ट, हाफ पैंट, कटी-फटी जींस, नाइट सूट, थ्री क्वार्टर जींस और फ्रॉक पहनकर आने वालों को मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा।

JainTemple
JainTemple 

जैन सभा का कहना है कि इन अमर्यादित कपड़ों में जो भी मंदिर आएगा, उन्हें भगवान के दूर से ही दर्शन होंगे। उन्हें मंदिर के भीतर घुसने की इजाजत नहीं होगी। जैन सभा का कहना है कि लोग मर्यादा भूल रहे हैं। महिलाओं का सिर पर चुन्नी रखने का रिवाज खत्म हो गया है। ज्यादातर लोग मंदिर में अमर्यादित वस्त्र पहनकर आते हैं।

दूर से आने वाले सैलानियों के श्रद्धाभाव को देखते हुए मंदिर के प्रवेश द्वार से ही दर्शन करवाए जाएंगे। इससे पहले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू है। बीते सप्ताह पहले मध्यप्रदेश के अशोक नगर मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू किया गया था। देश में इसे लेकर चर्चा हो ही रही थी।