Dress code enforced for devotees at Jain temple in Shimla
BREAKING
हरियाणा में CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर सस्पेंड; 37 लाख रिश्वत लेने के आरोप में एक्शन, SP ने FIR भी दर्ज करवाई, मर्डर का है पूरा मामला 60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए

शिमला के जैन मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया

Dress code enforced for devotees at Jain temple in Shimla

Dress code enforced for devotees at Jain temple in Shimla

शिमला:यहां के जैन मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए भी ड्रेस कोड लागू किया गया है। शहर के मिडिल बाजार स्थित जैन मंदिर के बाहर दिगंबर जैन सभा ने बाकायदा बोर्ड लगा दिया है, जिसमें लिखा है कि मिनी स्कर्ट, हाफ पैंट, कटी-फटी जींस, नाइट सूट, थ्री क्वार्टर जींस और फ्रॉक पहनकर आने वालों को मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा।

JainTemple
JainTemple 

जैन सभा का कहना है कि इन अमर्यादित कपड़ों में जो भी मंदिर आएगा, उन्हें भगवान के दूर से ही दर्शन होंगे। उन्हें मंदिर के भीतर घुसने की इजाजत नहीं होगी। जैन सभा का कहना है कि लोग मर्यादा भूल रहे हैं। महिलाओं का सिर पर चुन्नी रखने का रिवाज खत्म हो गया है। ज्यादातर लोग मंदिर में अमर्यादित वस्त्र पहनकर आते हैं।

दूर से आने वाले सैलानियों के श्रद्धाभाव को देखते हुए मंदिर के प्रवेश द्वार से ही दर्शन करवाए जाएंगे। इससे पहले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू है। बीते सप्ताह पहले मध्यप्रदेश के अशोक नगर मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू किया गया था। देश में इसे लेकर चर्चा हो ही रही थी।