Draft voter list released for municipal councils and 22 municipalities elections

Haryana : 4 नगरपरिषदों व 22 नगरपालिकाओं के होने वाले चुनावों के लिए प्रारूप मतदाता सूची जारी: धनपत सिंह

Dhanpat-Singh

Draft voter list released for municipal councils and 22 municipalities elections

Draft voter list released for municipal councils and 22 municipalities elections : चंडीगढ़। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 नगरपरिषदों और 22 नगरपालिकाओं के होने वाले चुनावों के मद्देनजर सोमवार को जारी प्रारूप मतदाता सूचियों में दावे व आपत्तियां 21 अप्रैल, 2023 तक दर्ज किए जा सकते हैं। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि नगर परिषद अम्बाला सदर, सिरसा, थानेसर और नगर पालिका बराड़ा, बवानी खेड़ा, सिवानी, लोहारू, जाखलमण्डी, फर्रुखनगर, नारनौंद, आदमपुर, बेरी, जुलाना, सीवन, पुण्डरी, कलायत, नीलोखेड़ी, अटेली मंडी, कनीना, तावडू, हथीन, कलानौर, खरखौदा और रादौर के आम चुनाव तथा नगर परिषद नारनौल के वार्ड 16 के उप-चुनाव व नगरपालिका राजौंद के वार्ड 5 के उप-चुनाव के लिए सम्बन्धित उपायुक्तों द्वारा प्रारूप मतदाता सूचियां प्रकाशित कर दी गई  है। उन्होंने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची सम्बन्धित नगर निकायों के कार्यालय, पुनरीक्षण अधिकारी के कार्यालय, नगर निकाय के क्षेत्र में स्थापित किये जाने वाले मतदाता सूचना और संग्रह केंद्र तथा जिला प्रशासन की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

दावे व आपत्तियां 21 अपै्रल तक

उन्होंने बताया कि यदि किसी मतदाता का नाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई विधान सभा की मतदाता सूची जोकि अंतिम रूप से 5 जनवरी, 2023 को प्रकाशित की गई थी, उसमें दर्ज है, परन्तु उसका नाम सम्बन्धित नगर परिषद या नगरपालिका की मतदाता सूची में दर्ज होने से रह गया है, ऐसे मतदाता सम्बन्धित नगरपरिषद नगरपालिका की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने अथवा नाम कटवाने या नाम में शुद्धि हेतु निर्धारित आवेदन पत्र फार्म-‘‘क’’ व ‘‘ख’’ में हरियाणा नगरपालिका निर्वाचन नियम, 1978 के नियम-4 के अन्तर्गत सम्बन्धित पुनरीक्षण प्राधिकारी के समक्ष अपने दावे व आपत्तियां 21 अप्रैल, 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

नगर परिषदों की सूची में नाम दर्ज करवाने की शर्त

उन्होंने बताया कि सभी मतदाताओं को यह भी सूचित किया जाता है कि हरियाणा नगरपालिका निर्वाचन नियम, 1978 के नियम-4 के अनुसार केवल उन्हीं व्यक्तियों के नाम सम्बन्धित नगरपरिषद/नगरपालिकाओं की मतदाता सूची में शामिल किये जा सकते हैं, जिनके नाम सम्बन्धित विधान सभा की मतदाता सूची में दर्ज हो। अत: यदि कोई व्यक्ति सम्बन्धित नगरपरिषदों / नगरपालिकाओं की वार्डवार मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाना चाहता है तो पहले उसे अपना नाम सम्बन्धित विधान सभा की मतदाता सूची में दर्ज करवाना होगा। उसके बाद ही वह व्यक्ति अपना नाम सम्बन्धित नगरपरिषद् नगरपालिका की मतदाता सूची दर्ज करवाने हेतु आवेदन कर सकता है।

 

ये भी पढ़ें...

Haryana : अरुणा-वरुणा-सरस्वती संगम घाट के निर्माण कार्य का शिलान्यास

 

ये भी पढ़ें...

हरियाणा में हैरान करने वाली घटना, VIDEO; 4th क्लास के बच्चे ने आत्महत्या की, दादी ने कहा था- बेटा पढ़ ले, कमरे में गया तो लोअर के नाड़े से फांसी लगा ली