डॉ.श्रवण कुमार गुप्त को मिलेगा नई दिल्ली में उत्कृष्ट शिक्षा सेवा सम्मान

डॉ.श्रवण कुमार गुप्त को मिलेगा नई दिल्ली में उत्कृष्ट शिक्षा सेवा सम्मान

Excellent Education Service Award

Excellent Education Service Award

वाराणसी। Excellent Education Service Award: सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान, बड़ी खाटू,नागौर, राजस्थान द्वारा आयोजित कबीर कोहिनूर सम्मान समारोह 2024 का आयोजन 27 फरवरी को नई दिल्ली के डॉ अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हाल,जनपथ रोड में किया जा रहा है। इस सम्मान समारोह में कंपोजिट स्कूल देहली विनायक, सेवापुरी,वाराणसी के विज्ञान शिक्षक डॉ श्रवण कुमार गुप्त को उनके शैक्षिक नवाचारों,शोध कार्यों, पुस्तक लेखन, प्रशिक्षण कार्यों व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु "अंतरराष्ट्रीय संत कबीर कोहिनूर सम्मान 2024"से सम्मानित किया जाएगा। सम्पूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों से 100असाधारण व्यक्तियों व 5शोधकर्ताओं को भी चयनित किया गया है।इस सम्मान समारोह में 21श्रेणियों यथा 4-4भामाशाह व लोकनाट्य ,13 समाज सेवा,5पर्यावरण संरक्षण,2संगीतकार,3नशामुक्ति,11उत्कृष्ट शिक्षा सेवा,1-1नेतृत्वकर्ता, ज्योतिष,बाल साहित्य कार , फिल्म अभिनेता, आदिवासी प्रोत्साहन,21 वरिष्ठ साहित्यकार,2-2 तकनीक नवाचार व चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में सम्मान मिलेगा। उत्कृष्ट शिक्षा सेवा सम्मान से सम्मानित होने वाले बेसिक शिक्षक डॉ श्रवण कुमार गुप्त को इसके पहले उनके शैक्षिक नवाचार "कांसेप्ट मैपिंग द्वारा लर्निंग आउटकम की संप्राप्ति" हेतु एन.सी.ई.आर.टी., नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल इनोवेटिव एवार्डी टीचर के लिए सम्मानित किया गया है।एक शिक्षक प्रशिक्षक, शोधकर्ता, नवाचारी शिक्षक, पुस्तक लेखन कार्य एवं हिन्दी के प्रचार-प्रसार व लेखन कार्य हेतु राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने अपना यह सम्मान अपने विद्यालय, ब्लाक सेवापुरी, जनपद वाराणसी व उत्तर प्रदेश के सभी बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों को समर्पित किया है। इस सम्मान समारोह में चयनित होने के लिए आयोजक भारत भूषण महंत श्री डॉ.नानक दास जी महाराज, कार्यक्रम संयोजक डॉ अभिषेक कुमार संग अपने सभी शैक्षिक मार्गदर्शन देने वाले शिक्षाविद डॉ.उमेश कुमार शुक्ल,प्रो.सुनील कुमार सिंह, सुरेश कुमार सोनी, डॉ अवनीश यादव, जयप्रकाश ओझा , डॉ अरबिंद कुमार पाठक एवं अपने बी.ई.ओ.संजय कुमार यादव इत्यादि का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यह पढ़ें:

एआईआरएफ के शताव्दी वष के अवसर पर भारत सरकार द्वारा डाक टिकट होगा जारी

ED के 7वें समन को भी केजरीवाल की 'ना'; दिल्ली शराब घोटाले में आज पेश होना था, मगर नहीं पहुंचे, कोर्ट ने इस तारीख को बुलाया

अम्बेडकर नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री रितेश पांडेय भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए